जम्मू, 27 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ की स्थिति पर नजर रखते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की. उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन क्षेत्रों में पानी कम हो रहा है, वहां बिजली, संचार और पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता पर बहाल किया जाए.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “5000 से ज्यादा लोगों को निचले बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संभागीय आयुक्त कार्यालय के साथ कॉर्डिनेट करके काम कर रही हैं.”
उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत सामग्री और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
इससे पहले, कटरा में हुए भूस्खलन पर मनोज सिन्हा ने दुख जताया. उन्होंने बताया कि कई मृतकों की पहचान हो गई है और उनके शव घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के सूचना विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्व Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Wednesday को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन को संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया.
वहीं, Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में Prime Minister Narendra Modi को जानकारी दी. उमर अब्दुल्ला ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कुछ देर पहले Prime Minister Narendra Modi से बात की. मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों की स्थिति से अवगत कराया, जहां Tuesday को तवी नदी के किनारे काफी नुकसान हुआ था. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता प्रदान करने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूं.”
–
डीसीएच/
You may also like
डीपीएल 2025 : मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, किंग्स ने राइडर्स को हराया
जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह
इंडिया गठबंधन नेतृत्वविहीन, राहुल की यात्रा दिखावा: जदयू महासचिव मनीष वर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)
त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा ने स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास और एआई के उपयोग पर दिया जोर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म की शानदार शुरुआत