रोम, 21 अक्टूबर . इटली में जन्म दर लगातार गिर रही है. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो आईएसटीएटी ने Tuesday को आंकड़ों की जुबानी गिरावट की कहानी बताई.
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा कि इटली में इस साल जन्म दर में और गिरावट आने की आशंका है, जो ऐतिहासिक रूप से सबसे कम है, जिससे देश का जनसांख्यिकीय संकट और गहरा जाएगा.
पिछले साल केवल 370,000 नवजात का जन्म हुआ था, जो 1861 में इटली के एकीकरण के बाद से सबसे कम था. लगातार 16वें वर्ष इन आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई थी. आईएसटीएटी ने एक बयान में कहा कि 2025 के पहले सात महीनों में यह नकारात्मक रुझान जारी रहा, जहां लगभग 198,000 नवजात जन्मे, जो 2024 की इसी अवधि की तुलना में 6.3 प्रतिशत कम है.
एजेंसी ने आगे बताया कि प्रजनन दर, जो प्रजनन आयु की प्रत्येक महिला से जन्मे बच्चों की औसत संख्या को मापती है, जनवरी-जुलाई में गिरकर 1.13 हो गई, जो पिछले साल के रिकॉर्ड निम्नतम 1.18 से कम थी.
इटली की लंबे समय से गिरती जन्म दर को राष्ट्रीय आपातकाल माना जा रहा है. Prime Minister जॉर्जिया मेलोनी और उनके पूर्ववर्तियों ने इसे दूर करने के लिए ठोस नीति का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद, इसमें कोई अंतर नहीं आया है.
न्यूज एजेंसी एएनएसए के मुताबिक मेलोनी ने कहा है कि इटली की घटती जन्म दर को रोकना एक “पूर्ण प्राथमिकता” है और उनकी Government ने कामकाजी माताओं के लिए कर में छूट की व्यवस्था की है.
Tuesday को एक अलग रिपोर्ट में, आईएसटीएटी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में देश का वर्कफोर्स बूढ़ा होगा. दावा किया गया है कि 2050 तक 55-64 आयु वर्ग में काम करने वाले या काम की तलाश करने वाले लोगों की हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 61 फीसदी से बढ़कर 70 फीसदी हो जाएगी, जबकि 65-74 आयु वर्ग में यह 11 फीसदी से बढ़कर 16 फीसदी हो जाएगी.
–
केआर/
You may also like
एथलेटिक्स चैंपियनशिप अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन का बने उदाहरण : उपायुक्त
बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ