चंडीगढ़, 7 अक्टूबर . Haryana Police के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजीपी) वाई पूरन कुमार ने Tuesday को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर उन्होंने गोली मारकर जान दी.
घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार घर पर मौजूद नहीं थीं. वह Haryana कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और इस वक्त प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं. वह वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, Tuesday दोपहर करीब Police को सूचना मिली कि सेक्टर-11 में स्थित Governmentी आवास में वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची Police टीम ने घर को सील कर दिया और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को जांच के लिए बुलाया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी.
Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Police अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि सेक्टर-11 Police स्टेशन को दोपहर करीब 1:30 बजे एक आत्महत्या की खबर मिली. Police जब मौके पर पहुंची, तो आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके घर पर मिला. सीएफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद और जानकारी मिलेगी.
वाई पूरन कुमार Haryana कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी थे और इस समय Police ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे. अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य Police में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई थी.
–
पीएसके
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य