Ahmedabad, 26 जुलाई . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Friday को बाल वाटिका का लोकार्पण किया. बाल वाटिका को Ahmedabad म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा पीपीपी मॉडल पर पुनर्विकसित और अपग्रेड किया गया है.
Ahmedabad महानगर पालिका की ओर से दक्षिण जोन के कांकरिया लेक फ्रंट परिसर में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर 22 करोड़ रुपए की लागत से बाल वाटिका को रिडेवलप (पुनर्विकसित) किया गया है.
इस अवसर पर Ahmedabad की मेयर प्रतिभा जैन ने से बात करते हुए कहा कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने बाल वाटिका का लोकार्पण किया. बाल वाटिका Ahmedabad म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के द्वारा पीपीपी मॉडल पर अपग्रेड किया गया है. बाल वाटिका 1956 से शुरू है, लेकिन मौजूदा समय के मुताबिक उसे अपग्रेड किया गया है और उसमें तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
उन्होंने कहा कि बाल वाटिका को बालकों के शारीरिक, बौद्धिक विकास, मनोरंजन आदि के उद्देश्य से विकसित किया गया है. Ahmedabad म्युनिसिपल कॉरपोरेशन 10 साल के लिए पीपीपी मॉडल पर इसका आयोजन करेगी. इसके बाद फिर 5 वर्षों के लिए भी होगा. Ahmedabad शहर के बालकों के साथ और गुजरात और देश के अन्य हिस्सों से भी जो बालक और पर्यटक आएंगे, उनको भी यहां बाल वाटिका देखने का मौका मिलेगा.
प्रतिभा जैन ने कहा कि बाल वाटिका में बच्चों के पसंद की सभी चीजों की व्यवस्था की गई है, जिनमें कॉइन हाउस, कांच घर (एसी), शू हाउस, लैंडस्केप गार्डन, सेल्फी जोन और ग्वोल स्टेशन शामिल हैं.
अब बाल वाटिका में डायनासोर पार्क से लेकर स्नो-पार्क तक का रोमांच मिलेगा, जिसमें फ्लाइंग थियेटर, वैक्स म्यूजियम और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) जोन जैसे 20 से अधिक आकर्षण शामिल हैं. बाल वाटिका एंट्री टिकट के साथ कुछ गतिविधियों को निःशुल्क भी रखा गया है.
–
पीएके/डीकेपी
The post बाल वाटिका को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया: प्रतिभा जैन appeared first on indias news.
You may also like
जल्द जारी होने वाला है एशिया कप 2025 का शेड्यूल
पुस्तक नहीं मिलने को लेकर अभिभावकों ने किया बीईओ का घेराव
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी का आयोजन, अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में दिखा उत्साह
कारगिल विजय दिवस पर नवा बिहान ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, समाज सेवा का लिया संकल्प
जीतू पटवारी ने नकली कृषि उत्पादों से किसानों को हो रहे नुकसान पर जताई चिंता, सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग