Next Story
Newszop

मंडी में फिर मची तबाही: फ्लैश फ्लड से दो लोगों की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Send Push

मंडी, 29 जुलाई . Himachal Pradesh के मंडी में एक बार फिर तबाही मची है. लगातार बारिश के कारण फ्लैश फ्लड की घटना में Tuesday को दो लोगों की जान चली गई. Monday रात से Himachal Pradesh के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मंडी में भी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच फ्लैश फ्लड की घटना हुई. फिलहाल जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक, मंडी के जेल रोड इलाके में अपनी गाड़ियों को निकालने के लिए कुछ लोग नाले के पास पहुंचे थे. इसी दौरान वे फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए. दो लोगों के शवों को निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति का शव गाड़ियों के बीच फंसे होने की संभावना है.

तस्वीरों में नजर आया कि सड़कों पर पानी और मलबा दरिया की तरह बह रहा है. मंडी में मूसलधार बारिश के चलते कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जेल रोड इलाके में पहाड़ों से पानी के साथ गाद और कीचड़ जैसा मलबा नीचे आया, जिसमें दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.

मूसलाधार बारिश Monday रात करीब 11 बजे शुरू हुई और सुबह 4 बजे तक तेज हो गई, जिससे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा. बताया जाता है कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक मंडी का जोनल अस्पताल है, जहां नाले ओवरफ्लो होने के कारण परिसर में पानी भर गया.

फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण जिले में कई रास्ते बंद हुए हैं. गंभीर हालातों के बाद कुछ क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 28 जुलाई की शाम तक राज्यभर में 200 सड़कें अवरुद्ध रहीं.

20 जून से 28 जुलाई तक Himachal Pradesh में 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. 90 मौतें सीधे तौर पर भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण हुईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बाकी 74 मौतें इसी अवधि के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में हुईं.

डीसीएच/

The post मंडी में फिर मची तबाही: फ्लैश फ्लड से दो लोगों की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now