New Delhi, 31 जुलाई . भारत सरकार ने कृषि और डेयरी क्षेत्र से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार के समझौते से इनकार कर दिया है. इस रुख से असंतुष्ट अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने स्पष्ट किया है कि सरकार देश के किसानों, मध्यम वर्ग और छोटे उद्यमियों के हितों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी.
भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “किसानों और छोटे उद्योगों की रक्षा के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सक्षम है. हमारी सरकार किसानों की सरकार है. हमारी सरकार मिडिल क्लास और छोटे उद्यमियों की सरकार है. इसलिए जनता और देश की आर्थिक व्यवस्था सर्वोपरि है. इससे कोई समझौता नहीं होगा.”
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि सरकार हर निर्णय देशहित को ध्यान में रखते हुए ले रही है. उन्होंने कहा, “सरकार देशहित को ध्यान में रखकर फैसला कर रही है. कृषि, डेयरी, और छोटे उद्योगों पर सरकार का पूरा ध्यान है. इन क्षेत्रों पर कोई आंच आएगी तो सरकार कोई फैसला नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं.”
जेडीयू के सांसद संजय झा, जो एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, उन्होंने कहा कि सरकार पूरी स्थिति से भली-भांति अवगत है. संजय झा ने कहा, “एनडीए सरकार किसान हित में काम करती है. प्रधानमंत्री मोदी वही फैसला लेंगे, जो देशहित में होगा.”
भाजपा सांसद जयप्रकाश रावत ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्थिति से देश को उबारने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे. हम अपने उसूलों के सामने झुकने वाले नहीं हैं.”
गौरतलब है कि अमेरिका भारत के अपने कृषि और डेयरी क्षेत्र में एंट्री चाहता है, लेकिन भारत इस समझौते को करने के लिए तैयार नहीं है. भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा, जैसा कि ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समेत अन्य समझौतों के मामले में हुआ.
–
डीसीएच/केआर
The post अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा appeared first on indias news.
You may also like
एक सफेद टुकड़ा और नींबू के छिलके...कपड़े गंदे कर रही वॉशिंग मशीन को कर देंगे साफ, ये है आसान और सस्ता तरीका
PM Kisan Yojana: शनिवार को आएगी पीएम किसान योजना की किस्त, उससे पहले कर लें ये काम वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
हम नशा तस्करों से नहीं डरते, तभी सबसे बड़े नशा तस्कर को जेल में डाला... पंजाब में बोले केजरीवाल
'मुझे आत्महत्या के विचार आते थे, मैं केवल 2 घंटे ही सोता था'- तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मालेगांव ब्लास्ट का फैसला, भारतीय न्यायिक व्यवस्था की निष्पक्षता का उदाहरण: पूर्व सांसद साबले