गोपालगंज, 21 अक्टूबर . बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को भूली नहीं है. यही वजह है कि 2020 के चुनाव में लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा. राजद यहां की छह सीटों में से केवल एक सीट पर ही जीत पाई, जबकि एनडीए ने चार सीटों पर विजय हासिल की.
उप Chief Minister ने कहा कि बिहार अब लालू-बालू-लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, इसलिए इस बार एनडीए यहां सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर हमारी Government बनेगी. उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
सम्राट चौधरी ने Tuesday को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने हाल ही में गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 72 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. जल-जमाव और बाढ़ नियंत्रण को लेकर भी Government लगातार काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में लगभग 1,000 करोड़ रुपए की लागत से जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पुनौराधाम को राम-जानकी कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है और इस कॉरिडोर का हिस्सा बनने का गौरव गोपालगंज को भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की Government लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है. जो बिहार कभी चरवाहा विद्यालय के कारण उपहास का पात्र था, वह अब मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जाना जा रहा है. बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल गए हैं.
उन्होंने कहा कि Government का लक्ष्य पलायन रोककर राज्य के युवाओं को यहीं नौकरी-रोजगार देना है. पिछले पांच वर्षों में 12 लाख लोगों को Governmentी नौकरी और 38 लाख युवाओं को रोजगार मिला है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
दिल्ली की दीपावली भव्य थी, छठ पर्व दिव्यता से भरपूर होगा: सीएम रेखा गुप्ता
2nd Test: साउथ अफ्रीका ने रबाडा और मुथुसामी की बल्लेबाजी से पाकिस्तान पर पलटवार, 23 रन की बढ़त में पाक ने गवाए 4 विकेट
हरियाणा: IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नया ट्विस्ट, गनमैन का वीडियो वायरल, शराब कारोबारी के ऑफिस में दिखा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी का करेंगे दौरा –
'राक्षस है, खून पीने के बाद...' अमल मलिक की बुआ ने फरहाना को कहा 'आतंकवादी', दोस्त ने कहा- माफी मांगनी चाहिए