सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर . Union Minister किरेन रिजिजू Wednesday को मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सांसद मुर्मू का हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान सांसद राजू बिष्ट भी Union Minister रिजिजू के साथ रहे.
पश्चिम बंगाल BJP MP राजू बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि Union Minister किरेन रिजिजू के साथ मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू से अस्पताल में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली.
सांसद मुर्मू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद सांसद खगेन का स्वास्थ्य अच्छा है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैमरे में लाइव कैद होने के बावजूद, हमले को अंजाम देने वाले टीएमसी नेताओं को पश्चिम बंगाल Police ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.
Union Minister किरेन रिजिजू ने मुलाकात की फोटो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा, ”सिलीगुड़ी के अस्पताल में BJP MP खगेन मुर्मू से मुलाकात की. एक सम्मानित आदिवासी नेता और उत्तरी मालदा से दो बार सांसद रहे मुर्मू पर हुआ क्रूर हमला पूरी तरह अस्वीकार्य है. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल, जो कभी शांतिपूर्ण राज्य था, को जंगल राज में बदल दिया है. ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.”
इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने अस्पताल में भर्ती BJP MP खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मुलाकात की. खगेन मुर्मू पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला किया था, जब वे 6 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे. हमले के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं.
केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने Wednesday को दोनों भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने के दौरान, मालदा उत्तर से BJP MP खगेन मुर्मू और राज्य विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक व सिलीगुड़ी से विधायक शंकर घोष पर तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने हमला किया. हमने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली.”
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी ! IMC 2025 में कम्पनी ने लॉन्च किया 'Vi Protect AI', फ्रॉड कॉल और मैसेज रोकने में देगा मदद
टेक्नीकल गुरूजी या कैरी नहीं ये है देश का सबसे अमीर YouTuber, नेटवर्थ जानकर फटी रह जाएंगी आँखें
पानी में पूल पार्टी करते दिखा जंगल का सबसे खूंखार शिकारी, Viral VIDEO देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
ग्रहों की चाल आज सभी राशियों के प्रेम जीवन में लाएगी बड़ा बदलाव, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसे धोखा ?
13 छक्के, 10 चौके... 29 गेंदों में शतक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने कहर मचाया, मिट्टी में मिला एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड