लंदन, 11 जुलाई . भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हाल ही में दिवंगत हुए पुर्तगाल और लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी. जोटा की पिछले Thursday को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.
सिराज विकेट लेने के बाद फुटबॉलरों की तरह जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सफलता का जश्न मनाते हुए देखा जाता है. लेकिन, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद सिराज ने डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी. सिराज ने विकेट लेने के बाद 20 नंबर दिखाया, जो जोटा की जर्सी पर लगा होता था. उसके बाद ऊपर की तरफ देखते हुए प्रार्थना में हाथ जोड़े.
जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा का स्पेन के जमोरा प्रांत में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. स्पेन पुलिस के अनुसार, जोटा की कार अत्यधिक तेज गति के कारण सड़क से उतर गई. टायर फटने की वजह से कार पर नियंत्रण नहीं रहा. कार में आग लगी और मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.
कुलदीप यादव ने भी डिओगो जोटा को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा, “2020 में टीम से जुड़े, 20 नंबर की जर्सी मिली और हमेशा के लिए उसे अपना बना लिया. आपके जाने से सिर्फ फुटबॉल नहीं बल्कि पूरी दुनिया दुखी है. आपकी मुस्कान ने हर उस मैदान पर चमक बिखेरी, जहां आप कदम रखते थे.”
28 वर्षीय जोटा पुर्तगाल और लिवरपूल दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे. 2020 में प्रीमियर लीग की टीम वॉल्व्स से क्लब में शामिल होने के बाद से, उन्होंने टीम को प्रीमियर लीग, एफए कप और दो ईएफएल कप सहित कई प्रमुख ट्रॉफियां जीतने में मदद की.
पुर्तगाल के लिए, जोटा ने 49 मैच खेले और 14 गोल किए. वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2019 में और फिर 2025 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब जीता था.
–
पीएके/एससीएच
The post सिराज ने लॉर्ड्स में दिवंगत फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि दी first appeared on indias news.
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 12 जुलाई 2025 : शुक्र का शुभ प्रभाव आपको सुख और लाभ दिलाएगा
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन '
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, मना करने पर भी नहीं की थी शर्म '
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देख कर करने लगे हैं नफरत '
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध '