Mumbai , 15 सितंबर . Mumbai क्राइम ब्रांच ने बांद्रा के कुरैशी नगर इलाके से एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
Mumbai Police के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरावती निवासी प्रफुल्ल विष्णु बावने उर्फ सचिन (38) के रूप में हुई है, जो Mumbai के मोहम्मद अली रोड इलाके में रहता था.
क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के अधिकारी सचिन पुराणिक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कुरैशी नगर कंपाउंड में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Police ने आरोपी के पास मौजूद एक बैग से स्टील की देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
Police ने बताया कि आरोपी के खिलाफ Mumbai के बांद्रा Police स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 तथा Mumbai Police एक्ट की धारा 37(1)(ए) और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
साथ ही Mumbai क्राइम ब्रांच के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि यह पिस्तौल कहां से लाई गई थी और आरोपी Mumbai किसी को हथियार देने के इरादे से आया था या किसी अन्य मकसद से आया था.
इससे पहले, Mumbai क्राइम ब्रांच ने 10 सितंबर को एक नेवी कर्मचारी की राइफल और गोलियां चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी.
दोनों आरोपियों को तेलंगाना के आसिफाबाद जिले से पकड़ा गया. गिरफ्तार लोगों के नाम राकेश दुबला और उमेश दुबला हैं, जो एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं.
यह घटना 6 सितंबर की रात को हुई, जब एक संवेदनशील रक्षा क्षेत्र नेवी नगर में एक शख्स नेवी की वर्दी पहनकर अंदर घुसा. उसने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से कहा कि वह उसे शिफ्ट से राहत देने आया है. भरोसा दिलाकर उसने कर्मचारी की राइफल और गोलियां ले लीं. इसके बाद उसने हथियार और गोलियां कंपाउंड के बाहर फेंक दीं. बाहर उसका साथी पहले से मौजूद था, जिसने राइफल और गोलियां उठा लीं.
इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए और तेलंगाना भाग निकले.
क्राइम ब्रांच ने इस वारदात की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की. Police ने cctv फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से आरोपियों का पीछा किया और उन्हें तेलंगाना में दबोच लिया.
–
एफएम/
You may also like
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के खिलाफ एआईएलयू ने सुप्रीम कोर्ट में किया प्रदर्शन
मप्र के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का मामला दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश
दिवाली से पहले Jio का 'Gold' प्लान लॉन्च: ₹349 में डेली डेटा, कॉलिंग और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस
LG Electronics IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, GMP बना हुआ है मजबूत, चेक करें ब्रोकरेज हाउस की राय
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया