Patna, 24 अक्टूबर . Union Minister जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और नीतीश का सुशासन पसंद है. विकास के लिए बिहार की जनता एनडीए को वोट करेगी और प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की Government बनेगी.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग आपस में लड़कर कमजोर हो चुके हैं, वे बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. वे कैसे कह सकते हैं कि नीतीश कुमार की Government नहीं जीतेगी? एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और बिहार में Government बनाएगा.
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की Government को 20 साल की खटारा Government कहने पर मांझी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी को 2005 से पहले वाला जंगल राज चाहिए? बिहार की जनता जंगल राज नहीं चाहती, वह सुशासन चाहती है. लोग नीतीश कुमार का सुशासन और Prime Minister Narendra Modi का करिश्माई नेतृत्व चाहते हैं.
उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन टूटकर बिखर चुका है. वे Government बनाने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा. बिहार में एनडीए की Government बनेगी, इसमें कोई शक नहीं है.
तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी के वादे पर मांझी ने कहा कि वे सिर्फ झूठे दावे कर रहे हैं. तेजस्वी सीएम बनेंगे ही नहीं, न ही उनकी Government बनेगी. जब Government ही नहीं बनेगी तो उनकी घोषणाएं फर्जी साबित होंगी.
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की Government में नीतीश कुमार बिहार में नौकरियां दे रहे हैं, और देश में पीएम मोदी नौकरियां दे रहे हैं. हम जो कहते हैं, उससे ज्यादा करते हैं. पीएम मोदी का सीना 112 इंच का है. उसी तरह नीतीश कुमार बिहार को बिजली से रोशन कर रहे हैं. गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई है.
मांझी ने समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी. इस भीड़ से साफ है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए की Government बनेगी. हमें विश्वास है कि एनडीए प्रचंड बहुमत से जीतेगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

शरीर में दवाओं का असर समझेगा सेंसर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने 10 साल की मेहनत हासिल की उपलब्धि

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे

'एलआईसी ने 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप को दिए': कांग्रेस का बड़ा आरोप, जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट ही नहीं, छात्रा के परिवार से की थी दो और डिमांड! मुरादाबाद के मदरसे का डर्टी सच

Skin Care Tips- सर्द मौसम के कारण फट गई है स्किन, तो अपनाएं ये रात में करने वाले ये उपाय




