लंदन, 11 अप्रैल . ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से बात की. दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं होगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका ने अधिकांश देशों पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही स्टील, एल्यूमीनियम और कार के पार्ट्स पर 25 प्रतिशत का आयात टैरिफ लगाया हुआ है.
अमेरिका के नए और विवादास्पद टैरिफ सेट ने हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ा दिया है, जिसने वैश्विक बाजारों को बुरी तरह प्रभावित किया है. अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ पर अन्य देशों की भी तीखी प्रतिक्रिया आई हैं. अर्थशास्त्रियों और निवेशकों की ओर से इस फैसले की आलोचना की गई है.
फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने पहले स्वीकार किया था कि यह संभावना नहीं है कि अमेरिका सभी ब्रिटिश आयातों पर नया 10 प्रतिशत टैरिफ हटाएगा. प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति को ब्रिटिश कारों पर लगे 25 प्रतिशत टैरिफ को हटाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ब्रिटिश अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि बढ़ती अनिश्चितता, कमजोर निर्यात और बढ़ती लागत से देश के प्रमुख क्षेत्रों में विकास और रोजगार पर असर पड़ने की संभावना है.
जापान ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह अगले सप्ताह तक टैरिफ वार्ता के लिए आर्थिक पुनरोद्धार मंत्री रयोसेई अकाजावा को अमेरिका भेजने की योजना बना रहा है.
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि जो व्यापारिक साझेदार देश 9 जुलाई तक अमेरिका के साथ समझौता करने में सक्षम नहीं हैं, तो वहां से अमेरिका आने वाले सामानों पर मूल रूप से घोषित पारस्परिक दर पर टैरिफ लगाया जाएगा.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
समाप्तवादी पार्टी बनने वाली है सपा : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
हरियाणा : करनाल में हत्या मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
नूंह में वक्फ के नोटिस के खिलाफ ग्रामीण बोले, 'कब्रिस्तान और ईदगाह के लिए मिले जमीन'
आपके घर में इन कारणों से होती है कलह,क्लिक करके जाने
भानगढ़ किले की डरावनी घटनाएँ! वीडियो में जाने झांसी की रानी क्रू के साथ घटी असाधारण रहस्यमयी घटनाओं की सच्ची कहानी