New Delhi, 3 नवंबर . India में अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में तेजी देखी गई है, जिससे एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बढ़कर 59.2 हो गया है, जो कि सितंबर में 57.7 पर था. यह जानकारी एसएंडपी ग्लोबल की ओर से Monday को जारी किए गए डेटा में दी गई.
मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में बढ़त की वजह मजबूत घरेलू मांग, GST सुधार, उत्पादकता में वृद्धि और उच्च तकनीकी निवेश था.
एचएसबीसी में चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट, प्रांजुल भंडारी ने कहा कि India का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई अक्टूबर में बढ़कर 59.2 हो गया है, जो कि इससे पहले के महीने में 57.7 पर था. बीते महीने मजबूत मांग ने आउटपुट को बढ़ावा दिया. इससे नौकरियों के अवसर पैदा हुए और कंपनियों को नए ऑर्डर मिले.
उन्होंने आगे कहा कि इनपुट की कीमतों में अक्टूबर में नरमी देखी गई है. हालांकि, औसत बिक्री मूल्य में वृद्धि हुई है, इसकी वजह मैन्युफैक्चरर्स की ओर से अतिरिक्त लागत को ग्राहकों को पास करना था.
डेटा के मुताबिक, मजबूत मांग, विज्ञापन और हाल में लागू हुए GST सुधार के कारण अक्टूबर में नए ऑर्डर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. ग्रोथ सितंबर के मुकाबले अधिक तेज थी, और फैक्ट्री आउटपुट भी तेजी से बढ़ा. एक्सपेंशन रेट अगस्त के लेवल के बराबर था, जो पिछले पांच सालों में सबसे मजबूत लेवल में से एक था.
जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो यह आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि को दिखाता है. इसके 50 से नीचे होने पर गतिविधियों में गिरावट होती है. वहीं, 50 की रीडिंग का मतलब है कोई बदलाव नहीं.
अक्टूबर में अधिकतक सेल्स ग्रोथ घरेलू मार्केट से हुई, जबकि एक्सपोर्ट ऑर्डर धीमी गति से बढ़े. हालांकि भारतीय सामानों की विदेशी मांग में सुधार हुआ, लेकिन यह इस साल अब तक सबसे कमजोर रही.
रिपोर्ट के अंत में बताया गया कि मैन्युफैक्चरर्स भविष्य के कारोबार को लेकर आशावादी बने हुए है. इसकी वजह GST सुधार से बढ़ती मांग, क्षमता विस्तार और मजबूत मार्केटिंग के प्रयास हैं.
–
एबीएस/
You may also like

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी ने तोड़ा दम, जानिए कौन थी इंद्रा देवी जिनसे 1974 में वासुदेव देवनानी ने रचाई थी शादी

मोकामा में इतिहास दोहराने की आशंका: दो बाहुबली नेताओं के बीच सीधा मुकाबला; पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग फेल!

Russian Oil Imports: अमेरिका का प्रेशर नहीं आया काम या कुछ और? रूस से भारत आ रहे ये कंटेनर कैसे बढ़ गए, सीक्रेट समझिए

रांची में उग्रवादी संगठन और क्रिमिनल गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

Ola-Uber बुक करने से रोका, लोकल टैक्सी वालों ने की बदसलूकी, केरल घूमने गई मुंबई की महिला ने सुनाई खौफनाक आपबीती




