मेष:
अपनी गतिविधियों पर पुनर्विचार करें. वैचारिक द्वन्द्व और असंतोष रह सकता है. किसी सूचना से निर्णय संभव है. सुख-आरोग्य प्रभावित होगा. शत्रु भय, चिंता, संतान को कष्ट व अपव्यय की संभावना है. आय-व्यय की स्थिति समान रहेगी. करीबी शुभचिंतक की सलाह लाभदायक होगी.
शुभांक: 5, 6, 7
वृष:
नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. बुद्धि, बल व पराक्रम सफल रहेंगे. संतोष बनाए रखने से सफलता मिलेगी. व्यापार में वृद्धि व उत्तम लाभ के योग हैं. मित्रों की उपेक्षा न करें. आत्मचिंतन करें. पुराने मित्र से भेंट संभव. पुरुषार्थ करें. यात्रा का योग है. विद्यार्थियों के लिए शुभ.
शुभांक: 5, 7, 8
मिथुन:
दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. शिक्षा में कठिनाई आ सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में सहयोग मिलेगा. शत्रुपक्ष पर हावी रहेंगे. पारिवारिक परेशानी बढ़ सकती है. प्रतिकूल गोचर का असर रहेगा. स्वविवेक से काम करें.
शुभांक: 4, 6, 7
कर्क:
रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं, अपने काम पर ध्यान दें. अच्छे कार्यों के लिए रास्ते खुलेंगे. पूर्व नियोजित कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा. कामकाज अधिक रहेगा.
शुभांक: 4, 6, 7
सिंह:
जरूरी कार्य पूरे होंगे. मनोरथ सिद्धि का योग है. सभा-गोष्ठियों में सम्मान मिलेगा. सामाजिक कार्य होंगे. दिन हर्ष और आनंद से भरा रहेगा. आमोद-प्रमोद का दिन रहेगा. व्यावसायिक प्रगति के संकेत हैं.
शुभांक: 6, 7, 9
कन्या:
स्वास्थ्य व जीवन स्तर में सुधार होगा. ज्ञान-विज्ञान में वृद्धि होगी, सज्जनों का साथ मिलेगा. कुछ कार्य सफल होंगे. व्यर्थ भाग-दौड़ से बचें. प्रियजनों से मिलना संभव. अवरुद्ध कार्य पूरे होंगे. उन्नति के योग हैं.
शुभांक: 4, 5, 7
तुला:
नवीन उद्योगों के अवसर मिलेंगे, इच्छाएं पूर्ण होंगी. कार्य के लिए दिन अनुकूल है. विश्वस्त लोगों की सलाह मानें. सरकारी कार्यों में सतर्कता बरतें. होशियारी से काम लें. नए आगंतुकों से लाभ होगा. चल रही बातों को सावधानी से संभालें.
शुभांक: 7, 8, 9
वृश्चिक:
जमीन-जायदाद का लाभ संभव है. आवास, मकान, वाहन की सुविधाएं मिलेंगी. कर्ज व रोगों से राहत मिल सकती है. मान-सम्मान बढ़ेगा. सुबह-सवेरे अपने हित के कार्य निपटा लें. रुपये-पैसे की कमी हो सकती है.
शुभांक: 4, 6, 8
धनु:
काम सीमित रूप से बनेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. यात्रा लाभदायक रहेगी. मेल-मिलाप से फायदा मिलेगा. आर्थिक चिंताएं कम होंगी. नियोजित धन से लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा.
शुभांक: 5, 7, 9
मकर:
कलह-विवाद का भय रहेगा. कार्य में आ रही बाधा दोपहर बाद दूर हो जाएगी. कार्य आसानी से बनेंगे और आगे का रास्ता खुलेगा. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं.
शुभांक: 2, 4, 6
कुंभ:
सुखद समय रहेगा. व्यय अधिक हो सकता है. शुभ कार्यों के लाभ मिलेंगे. कामकाज अधिक रहेगा. लाभ व पुराने मित्रों से भेंट होगी. व्यवसाय में उन्नति होगी. ज्ञानार्जन और धार्मिक यात्रा के योग हैं.
शुभांक: 5, 6, 7
मीन:
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. लाभ में आशातीत वृद्धि संभव है, पर नकारात्मक सोच से बचें. कोई पुराना संकल्प पूरा हो सकता है. परिश्रम व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इच्छित कार्य सफल होंगे.
शुभांक: 4, 6, 8
You may also like
अरविंद केजरीवाल ने की बाढ़ग्रस्त पंजाब की मदद करने की अपील
हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह
पलवल : यमुना के बढ़ते जलस्तर पर उपायुक्त ने किया निरीक्षण, तटबंधों को मजबूत करने के दिए निर्देश
फरीदाबाद : बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट, अधिकारी कर रहे शहर का निरीक्षण
हिसार : निगमायुक्त ने जलभराव क्षेत्रों व डिस्पोजल का किया निरीक्षण