New Delhi, 15 अक्टूबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने Tuesday को New Delhi में मंगोलियाई President खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.
उपPresident राधाकृष्णन ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “New Delhi में मंगोलिया के President खुरेलसुख उखना से उनकी India की राजकीय यात्रा के दौरान मिलकर प्रसन्नता हुई. बैठक के दौरान हमने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की.”
इससे पहले, दिन में मंगोलियाई President ने हैदराबाद हाउस में Prime Minister Narendra Modi के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, विकास सहयोग, क्षमता निर्माण और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, “भारत-मंगोलिया रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए Prime Minister Narendra Modi ने मंगोलिया के President खुरेलसुख उखना के साथ भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की. दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, विकास सहयोग, क्षमता निर्माण और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया गया.”
दोनों नेताओं ने वार्ता से पहले ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत President खुरेलसुख उखना की मां के सम्मान में हैदराबाद हाउस में संयुक्त रूप से एक पौधा लगाया. यह पहल Prime Minister की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल और मंगोलियाई President के एक अरब वृक्ष अभियान भावी पीढ़ियों के लिए पृथ्वी की रक्षा हेतु एक साझा प्रतिबद्धता को एक साथ लाती है.
मंगोलियाई President ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इससे पहले, Monday को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुरेलसुख उखना से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर उनकी गर्मजोशी भरी भावनाओं की सराहना की.
खुरेलसुख उखना Monday को India की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर New Delhi पहुंचे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली India यात्रा है.
–
एएसएच/पीएसके
You may also like
पराली जलाना दण्डनीय अपराध, लग सकता है 15 हजार रुपए तक जुर्माना
सभी सनातन धर्मियों को आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा : रामभद्राचार्य
नेपाल में सुशीला कार्की सरकार के गठन और संसद विघटन के खिलाफ 10 याचिका दायर, सुनवाई की तारीख आज होगी तय
साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर
रांची में शुरू हुआ भुंगरू एक्वा लाइन जल संचयन प्रोजेक्ट, गांवों में मिलेगा साफ पानी