New Delhi, 23 अक्टूबर . रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे दौर में सौराष्ट्र की ओर से खेलते नजर आएंगे. एलीट ग्रुप-बी में 25 अक्टूबर से सौराष्ट्र और Madhya Pradesh के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत होगी.
इस मैच में रवींद्र जडेजा के शामिल होने से Madhya Pradesh के खिलाफ सौराष्ट्र की टीम को मजबूती मिलेगी. ये वही पिच है, जहां पिछले हफ्ते सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में स्पिनर्स ने 35 में से 31 विकेट अपने नाम किए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ Ahmedabad में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने नाबाद 104 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट भी हासिल किए.
इसके बाद जडेजा ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया. इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था. India ने इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में शीर्ष रैंकिंग वाले टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिलहाल ब्रेक पर हैं.
रवींद्र जडेजा पिछले रणजी सीजन में सौराष्ट्र के लिए खेले थे. उन्होंने दो मुकाबलों में 12 विकेट लिए थे. ये दोनों ही मैच दिल्ली के खिलाफ थे.
रवींद्र जडेजा 144 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 45.49 की औसत के साथ 8,143 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 44 अर्धशतक निकले. गेंदबाजी की बात करें, तो जड्डू 24.20 की औसत के साथ 569 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 257 लिस्ट-ए मुकाबलों में इस ऑलराउंडर के नाम 3,855 रन के साथ 292 विकेट दर्ज हैं.
रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल को देखें, तो सौराष्ट्र (3 प्वाइंट्स) कर्नाटक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर तीसरे पायदान पर मौजूद है. इस ग्रुप में गोवा 7 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर है.
–
आरएसजी
You may also like

IND-SRI क्रिकेट वर्ल्ड कप देखते हुए हुई थी महान एक्टर की मौत, बॉलीवुड से दूरदर्शन तक पीटा डंका, दर्दनाक रहा अंत

धोती खींचा.. बाथरूम में बंद किया.. कौन थे सीताराम केसरी, जिनके किस्से सुनाकर कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी

'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय चरित्र का प्रतीक : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रणजी ट्रॉफी: हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे आयुष बडोनी

बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौकीर रजा की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, बहू निदा खान ने बोली ये तालिबानी सोच के लोग




