सहरसा, 20 अगस्त . बिहार के सहरसा जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार की जिंदगी में ‘Chief Minister उद्यमी योजना’ ने नई रोशनी लाई है. अर्चना कुमारी जो कल तक आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, आज वह आत्मनिर्भर बन अपना कारोबार कर रही हैं.
उन्होंने उद्यमी योजना का लाभ उठाकर न केवल अपना कप मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय शुरू किया, बल्कि आज अपने कारोबार की बदौलत आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर जिला में दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं.
अर्चना कुमारी ने माना है कि ‘Chief Minister उद्यमी योजना’ से उनके जीवन में बदलाव आया है. इस बदलाव के लिए उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार का धन्यवाद किया है.
अर्चना कुमारी के पति की नौकरी साल 2024 में छूट जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. हालांकि, अर्चना ने हार नहीं मानी. उन्होंने Chief Minister उद्यमी योजना के तहत अपना व्यवसाय शुरू किया. कड़ी मेहनत के दम पर उनकी और उनके परिवार की जिंदगी दोबारा पटरी पर लौट आई है.
अर्चना व्यवसाय से सिर्फ परिवार की जिंदगी ही नहीं, बल्कि दूसरों को रोजगार देकर भी जिंदगी बदल रही हैं. आज उनका व्यवसाय 20 हजार रुपए रोजाना की आय के साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है.
महिला उद्यमी अर्चना कुमारी ने से कहा कि पति की नौकरी जाने के बाद परिवार का खर्चा चलाना काफी कठिन था. एक दिन हमें Chief Minister नीतीश कुमार की ओर से शुरू की गई उद्यमी योजना के बारे में जानकारी मिली. योजना के लिए आवेदन किया. योजना के तहत जो राशि मिली, उससे व्यवसाय शुरू किया. मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि इस योजना ने मेरे पूरे जीवन को बदल कर रख दिया है. मैं अब आत्मनिर्भर हो चुकी हूं.
उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय में मेरा पूरा परिवार सहयोग कर रहा है. पति, देवर और अन्य दो लोग पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं.
संजीव कुमार कामत ने कहा कि मैं एक निजी कंपनी में कार्य कर रहा था, अचानक से 2024 में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. नौकरी नहीं होने की वजह से परिवार का खर्चा चलाना काफी कठिन था. कुछ महीने तो लोगों से कर्ज लेकर गुजारा किया. लेकिन, नौकरी नहीं होने की वजह से आर्थिक स्थिति और खराब होती गई. नौकरी के लिए कई जगह आवेदन भी किया.
उन्होंने कहा कि एक दिन विज्ञापन में मैंने Chief Minister उद्यमी योजना के बारे में पढ़ा. मैंने तय कर लिया कि इस योजना के तहत आवेदन कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मैंने पत्नी (अर्चना कुमारी) के नाम से आवेदन किया. आवेदन करने के बाद हमें लोन मिला, जिससे व्यवसाय शुरू किया. काम बहुत अच्छा चल रहा है. अभी कप बनाने का काम कर रहे हैं, मार्केट से भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. आगे प्लेट बनाने का काम भी शुरू करेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराब हो गयाˈ । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनाने का देसीˈ नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारेˈ लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
काली गुंजा: तांत्रिक उपायों में शक्तिशाली वस्तु
चाणक्य नीति: महिलाओं के स्वभाव का पता लगाने के तरीके