Lucknow, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए. दीप्ति के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के Police महानिदेशक (डीजीपी) ने गर्व और खुशी व्यक्त की.
यूपी डीजीपी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “विश्व पटल पर उत्तर प्रदेश Police का गौरव. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा ने टूर्नामेंट में 215 रन और 22 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं. पूरे देश, प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश Police को अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया.”
डीजीपी ने पोस्ट में आगे लिखा, “Chief Minister योगी आदित्यनाथ की कुशल खिलाड़ी योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स कोटा में Police उपाधीक्षक पद पर नियुक्त दीप्ति शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई.”
बता दें कि India ने लीग चरण में लगातार तीन हार के बाद शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. आखिरकार Sunday को, India ने खचाखच भरे स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार महिला क्रिकेट में विश्व कप खिताब जीता.
खिताबी मुकाबले में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में शेफाली वर्मा (87) और दीप्ति शर्मा (58) का अहम योगदान रहा. विपक्षी टीम की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. India की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 5 विकेट निकाले, जबकि शेफाली वर्मा को 2 विकेट हाथ लगे. टीम इंडिया ने 52 रन से मुकाबला अपने नाम किया.
दीप्ति शर्मा फिलहाल उत्तर प्रदेश Police में Police उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें यह पद Chief Minister योगी आदित्यनाथ की ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ के तहत खेल कोटे में दिया गया था. दीप्ति की उपलब्धि पर पूरे राज्य में गर्व की लहर है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय

दिल्ली में फायरिंग: युवक की पीठ में लगी गोली, मामला पैसों के विवाद का

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒




