Next Story
Newszop

'आप' के सभी नेता बेरोजगार, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं : रवि नेगी

Send Push

नई दिल्ली, 3 जुलाई . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को भारत मंडपम में ‘वन महोत्सव, 2025’ का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा विधायक रवि नेगी और गजेंद्र सिंह यादव ने दिल्ली सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की और पूर्व की ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा भाजपा सरकार पर रोहिंग्याओं की आड़ में गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया, इस पर भाजपा विधायक रवि नेगी ने पलटवार किया. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “आतिशी और दिल्ली की पूर्व ‘आप’ सरकार के जितने भी मंत्री और नेता हैं, वह सभी बेरोजगार हो चुके हैं. अब यह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. आज के समय में दिल्ली सरकार रोहिंग्याओं को हटाने के लिए जो ऐतिहासिक कार्रवाई कर रही है, उससे कहीं न कहीं ‘आप’ का वोट बैंक कम हो रहा है, जिसकी पीड़ा में वो ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं.”

राजधानी दिल्ली में पुराने वाहनों के चलने और प्रवेश को वर्जित करने के फैसले पर ‘आप’ के रुख पर रवि नेगी ने कहा, “जो काम पूर्व की सरकार को करना चाहिए था, वो उन्होंने नहीं किया. दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों को चलाने की अनुमति नहीं थी, तो वो कैसे इसे चलने दे रहे थे. वहीं, आज हम इस पर सख्ती कर रहे हैं और दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने के लिए ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया है, तो विपक्ष को इसपर साथ देना चाहिए. लेकिन, वो साथ देने के बजाय आरोप लगा रहे हैं.”

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के दिल्ली में ओल्ड व्हीकल बैन किए जाने को तुगलकी फरमान बताने पर भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पर्यावरण को लेकर जितना ज्यादा संजीदा भाजपा सरकार है, उतनी संजीदगी से पूर्व की सरकारें काम नहीं कर रही थीं. सीएम ने वन महोत्सव के दौरान भी कहा कि उन्हें पर्यावरण को ध्यान में रखकर जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, वो उठाएंगी.”

उल्लेखनीय है कि सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को भारत मंडपम में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘वन महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया. इस वर्ष राजधानी को अधिक हरा-भरा, स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

एससीएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now