Patna, 18 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने Saturday को कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर जहां दलित, शोषित और वंचित समाज का अपमान करने का आरोप लगाया, वहीं राजद पर भी कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के सामने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने को लेकर भी सवाल उठाए.
Patna भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में गुरु प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के लिए यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दलित समाज से आते हैं. पहले उन्हें Patna हवाई अड्डे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है.
भाजपा नेता गुरु प्रकाश ने आगे कहा कि समाजवाद के पुरोधा स्वर्गीय शरद यादव के पुत्र को भी टिकट नहीं दिया गया. शरद यादव ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि न तो शरद यादव के पुत्र की सुनवाई हो रही है, न सहनी की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ तो ऐसा दुःसाहस किया जा रहा है कि उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन का चाल, चेहरा और चरित्र पूरी तरह सामंतवादी हो गया है. वहां दलितों का सम्मान सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है. बिहार के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित समाज इस चीज को गंभीरता से ले रहे हैं और इस चुनाव में उन्हें बताएंगे. 14 नवंबर को चुनाव मतगणना के बाद ऐसे सामंतवादी ताकतों के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा हो जाएगा.”
उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां से बराबर लोकतंत्र को मार्गदर्शन मिलता है. राजद और कांग्रेस पुनः उसी सामंतवाद और आपातकाल को लाना चाहती हैं, लेकिन बिहार की जनता ऐसी ताकतों को कभी सत्ता के नजदीक नहीं फटकने देगी.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे