नई दिल्ली, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला. इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
कांग्रेस नेता उदित राज ने समाचार एजेंसी से कहा कि इस कैंडल मार्च का मतलब सिर्फ इतना है कि हम सभी एक हैं. लेकिन, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें जिससे पाकिस्तान को सबक मिले और भविष्य में वह इस तरह की कोई हरकत न करे.
उन्होंने कहा कि पूर्व में पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है. 1965 में हम लाहौर तक घुस गए थे और 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए. जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई, यह कहीं न कहीं सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. हम सरकार के साथ खड़े हैं. हम चाहते हैं कि सरकार कोई सख्त कार्रवाई करे.
उदित राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “(लोकसभा में) नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को ‘कैंडल मार्च’ निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की.”
वीर सावरकर के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी ‘फटकार’ पर कांग्रेस नेता ने कहा, “मुझे तो लगता है कि राहुल गांधी ने जो तथ्य रखा उसमें कोई शक नहीं है.”
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और हम सभी इस कठिन समय में देश के साथ एकजुट हैं. यह कैंडल मार्च इस दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि है. हम यह भी मांग करते हैं कि कठोरतम संभव कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम लागू किए जाने चाहिए कि ऐसी घटनाएं और आतंकी कृत्य, विशेष रूप से पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से, दोबारा न हों.”
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप 〥
हरियाणा की नायब सरकार ने धरतीपुत्रों को दी राहत, आगजनी से राख हुई फसलों का मिला मुआवजा, ये वस्तु मिलेगी फ्री
CBSE 10th And 12th Board Exam Result 2025: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट पर ये है ताजा अपडेट, स्कूलों को जारी किया डिजिलॉकर संबंधी निर्देश
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने 〥
Health update of Indian Idol winner Pawandeep Rajan : गंभीर कार एक्सीडेंट के बाद आईसीयू में भर्ती