अमृतसर, 10 जुलाई . देश भर में Thursday को गुरु पूर्णिमा मनाई गई. इस अवसर पर पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि हमने गुरुओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा.
तरुण चुघ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमृतसर स्थित ऐतिहासिक दुर्गियाना मंदिर पहुंचे और प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण और विश्व शांति की प्रार्थना की. चुघ ने मंदिर के महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि गुरु जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, वो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और सेवा के मार्ग पर ले जाते हैं. भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है. यही परंपरा आज भी हमें संस्कारों से जोड़ती है.
तरुण चुघ ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आज गुरु पूजा का उत्सव है. पूरे देश में भारतीय अपने गुरुओं का पूजन कर रहे हैं. यह हमारे देश की हजारों साल पुरानी परंपरा है. अमृतसर पवित्र नगरी है. यहां अनेक प्राचीन मंदिर हैं. मंदिरों के पुजारियों, महंतों को बुलाकर हमने उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया. हमने पुजारियों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा.
चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘प्रसाद योजना’ के तहत इस पवित्र धाम का व्यापक विकास किया गया है. आने वाले समय में और भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं. प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता भारत के मंदिरों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों को न सिर्फ संरक्षित करने की है, बल्कि उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने की भी है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके. ऐसे पवित्र स्थलों से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और यह भारत की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं.
–
पीएके/डीकेपी
The post गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा : तरुण चुघ first appeared on indias news.
You may also like
राजस्थान में मूसलधार बारिश से हाहाकार! IMD का अलर्ट, 11 से 14 जुलाई तक 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
विशेष जन सुरक्षा विधेयक महाराष्ट्र विधानसभा में पारित
बलूचिस्तान: अज्ञात हमलावरों ने बसों से उतारकर नौ लोगों की गोली मारकर हत्या की
“बस मेरे पापा ठीक हो जाएं भोलेनाथ...” बेटे की अंतिम पुकार ने शिवालय को भी रुला दिया
महिला पुलिसकर्मियों के लिए नया निर्देश, ड्यूटी के दौरान मेकअप से परहेज़ करने का आदेश