अगली ख़बर
Newszop

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव को किया याद, भारतीय नेतृत्व की जमकर की सराहना

Send Push

New Delhi, 25 अक्टूबर . अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने India के Prime Minister Narendra Modi के साथ के अपने यादगार पलों और अनुभव के बारे में से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की.

पीएम मोदी के साथ अपने सबसे यादगार पलों को लेकर सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा, “मेरे पास उनकी कुछ तस्वीरें हैं. Prime Minister मोदी का मैं बहुत सम्मान करती हूं. मेरे लिए सबसे यादगार पल वो है, जब 2023 में तत्कालीन President जो बाइडेन के कार्यकाल में पीएम मोदी अमेरिका आए थे. पीएम मोदी के सामने गाना गाने से पहले मुझे अमेरिका के न्यूयॉर्क में योग दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही थी. पीएम मोदी को आरामदायक स्थिति में देखने का ये मेरा पहला अवसर था. पीएम मोदी बहुत दयालु हैं, उन्होंने वहां सभी युवाओं से बात की. यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.”

पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को योगाभ्यास करते देखकर मैं बहुत उत्साहित हो गई. पीएम मोदी बहुत फिट हैं. यह बहुत ही यादगार दिन था. उस दिन योगा कार्यक्रम में वह शामिल हुए और नौजवानों से बातचीत की. उनकी इंसानियत और दयालुता को करीब से देखने का मौका मिला.

अपनी सफलता पर सिंगर मैरी मिलबेन ने भावुक होकर कहा कि मुझे लगता है कि मैं अभी भी सीख रही हूं. बहुत कुछ सीखने को बचा है. अभी अनुभव करने के लिए बहुत कुछ बाकी है. मैं बस सीखते रहना चाहती हूं. मैं छात्र बने रहना चाहती हूं. हो सकता है कि जब मैं 95 साल की हो जाऊं तब शायद मेरे पास इसका जवाब होगा.

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित करने को लेकर मैरी ने कहा, “बैलेंस करना बहुत जरूरी है. खासतौर से जो युवा हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही परिवार का ख्याल रखना काफी जरूरी है. इसके अलावा आपको अपने हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए. मैं आध्यात्मिक तौर से जुड़ी हुई हूं. मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताती हूं. दोनों चीजों को बैलेंस करना चाहिए.”

India दौरे और प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी इच्छा है कि मैं India आऊं और यहां पर परफॉर्म करूं. India Government और हमारी टीम के बीच लगातार बातचीत हो रही है, यह मेरी गलती है. यहां बीते दो सालों से चुनाव को लेकर हलचल थी और मैं President के शपथग्रहण समारोह में व्यस्त थी. इसलिए इतना वक्त लगा, मैं वहां आकर किसानों और बिजनेसवुमन से मिलना चाहूंगी. यह अगले साल के लिए मेरी यही प्राथमिकता है. धार्मिक आजादी को लेकर भी मैं बातचीत करना चाहूंगी.

केके/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें