New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर दिल्ली समेत कई राज्यों में नॉन-वेज की दुकानों को बंद करने की मांग पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मीट की दुकानों को बंद करने की मांग पर Union Minister गिरिराज सिंह से सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या उनके द्वारा शुरू की गई नॉन-वेज दुकानें बंद होंगी या खुली रहेंगी?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बातचीत में कहा, “Union Minister गिरिराज सिंह ने नॉन-वेज की जो दुकानें शुरू की थीं, क्या वे अब बंद हो गई हैं या खुली रहेंगी? मैं बताना चाहता हूं कि India में 74 प्रतिशत लोग नॉन-वेज खाते हैं और 14 प्रतिशत मुस्लिम हैं. इतना ही कहूंगा कि नफरत फैलाना बंद करें. अगर दुकानें बंद करना जरूरी है तो करें, लेकिन नफरत न फैलाएं. नफरत से देश को पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है. अब आंखें खोलने का समय है.”
GST की नई दरें लागू होने के सवाल पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “मेरे पास भी कई लोगों के फोन आए हैं कि ‘महासेल’ लगी हुई है. ये निर्णय बर्बादी की दास्तां लिखेगा. पहले Government ने GST लगाया तो हमने कहा कि ये ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है और इसे लागू न करें. इसके बावजूद इसे लगाया और 55 लाख करोड़ रुपए वसूलने का काम किया. अब उन्होंने नई दरें लागू की हैं, लेकिन व्यापारियों ने तो बढ़ी हुई दरों पर माल उठाया था. क्या व्यापारी अपना नुकसान करके नई दरों पर माल बेचेंगे? मैं मानता हूं कि यह फैसला व्यापारियों की बर्बादी लेकर आएगा क्योंकि यह Government बिना पूछे ही फैसले लेती है और इसका नुकसान पूरा देश इस समय भुगत रहा है.”
इमरान मसूद ने India की विदेश नीति पर बात करते हुए कहा, “इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह नहीं हो सकती कि जो हमारे दोस्त (सऊदी अरब) थे, हम उनके साथ ही खड़े नहीं हुए. यूएन में Government ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया, लेकिन उनके समर्थक यहां इजरायल का गुणगान करते हैं. मैं पूछता हूं कि वे देश को कहां लेकर जाना चाहते हैं.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
25 September 2025 Rashifal: इन जातकों के बनेंगे नई नौकरी के अवसर, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
कॉपीराइट उल्लंघन मामले में एआर रहमान को राहत
Smriti Mandhana अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई है ऐसा कारनामा
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, ऑटो शेयरों में हुई बिकवाली
जैकी भगनानी ने साझा की पुरानी यादें, 'रहना है तेरे दिल में' के दिनों को किया याद