रांची, 24 मई . झारखंड के लातेहार में शुक्रवार को एक मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए. इनमें से एक पर 10 लाख रुपए का और दूसरे पर पांच लाख रुपए का इनाम था. पुलिस को मिली इस कामयाबी को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने “बहुत बड़ी सफलता” करार दिया है.
अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली पप्पू लोहरा राज्य का टॉप वांटेड अपराधी था. उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले दर्ज थे. यह सिर्फ “सफलता नहीं, बहुत बड़ी सफलता” है. पप्पू लोहरा के खिलाफ हत्या, जमीन लूट और अन्य संगीन अपराधों के कई मामले थे. वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डिप्टी कमांडेंट की हत्या में भी वांटेड था. लातेहार में उसने कई लोगों की हत्याएं की थीं और जमीन हथियाई थी. एक तरह से कहा जाए तो “धरती पर का एक बड़ा बोझ” खत्म हुआ है.
उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑपरेशन जिला पुलिस की टीम ने अपने बलबूते पर अंजाम दिया है और इसमें किसी अन्य एजेंसी की मदद नहीं ली गई. यह हमारे जिला पुलिस के जवानों की उपलब्धि है जिन्होंने पूरे साहस और रणनीति के साथ इस ऑपरेशन को सफल बनाया और टॉप अपराधी को मार गिराया. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं और एक को जीवित पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ जारी है. वहीं, एक जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है.
घायल जवान की बहादुरी की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि हमने जब कहा कि घर पर सूचना दे दें तो उसने मना कर दिया. जवान ने कहा कि मत कहिए, घरवाले घबरा जाएंगे. बहुत ही बहादुर जवान है.
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिला अंतर्गत इचवार जंगल में शनिवार सुबह दो नक्सली मारे गए. मारे गए दोनों नक्सली प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे. सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए. मौके से एक एके-47 सहित कई हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद किए गए हैं.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड