ताइपेई, 6 अगस्त . ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने Wednesday को बताया कि चीन की सेना ने ताइवान के पास लगातार तीसरे दिन सैन्य गतिविधि की है. Wednesday सुबह 6 बजे तक 16 चीनी सैन्य विमान, छह नौसैनिक जहाज और एक सरकारी जहाज ताइवान के आसपास देखे गए.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 16 में से 8 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के उत्तर और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में घुसे. इस घुसपैठ के जवाब में ताइवान की सेना ने निगरानी की और विमान, नौसैनिक पोत और तटीय मिसाइल प्रणाली तैनात की.
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज सुबह 6 बजे तक 16 PLA विमानों, 6 नौसैनिक पोतों और 1 सरकारी जहाज को ताइवान के आसपास ऑपरेशन करते हुए देखा गया. इनमें से 8 विमानों ने मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तर और पूर्वी ताइवान क्षेत्र में प्रवेश किया. हमने स्थिति की निगरानी की और प्रतिक्रिया दी.”
यह घटना चीन की तरफ से ताइवान के आसपास हालिया सैन्य गतिविधियों की कड़ी का हिस्सा है. Tuesday को भी ताइवान ने बताया था कि 12 चीनी सैन्य विमान, 5 नौसैनिक जहाज और 1 सरकारी जहाज उसकी सीमा के पास देखे गए थे. इनमें से 8 विमान मध्य रेखा पार कर उत्तर और पूर्वी ताइवान क्षेत्र में दाखिल हुए थे.
Monday को भी ऐसी ही स्थिति रही, जब ताइवान ने 5 चीनी सैन्य विमान, 6 नौसैनिक पोत और 1 सरकारी जहाज की मौजूदगी की जानकारी दी थी. उनमें से 4 विमान मध्य रेखा पार कर ताइवान के उत्तरी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे.
ताइवान, जिसे आधिकारिक रूप से रिपब्लिक ऑफ चाइना कहा जाता है, 1949 से खुद को एक स्वतंत्र देश बता रहा है. हालांकि, चीन “वन चाइना” नीति के तहत ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और पुनर्एकीकरण की बात करता रहा है. इसके बावजूद, ताइवान लगातार अपनी संप्रभुता को बनाए रखते हुए चीन की सैन्य घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
–
डीएससी/
The post ताइवान के पास चीनी सैन्य गतिविधि, लगातार तीसरे दिन घुसपैठ जारी appeared first on indias news.
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज