जम्मू, 2 सितंबर . जम्मू संभाग में प्राकृतिक आपदाओं के बाद भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों की मदद के काम में जुटी हुई है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद के लिए पैसा दिया जाना चाहिए.
सुनील शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि जिन लोगों का सामान और घरेलू सामान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गया है, उन्हें सहायता प्रदान की जाए. जम्मू-कश्मीर सरकार उनके लिए एसडीआरएफ से धनराशि आवंटित करे, जिसमें भाजपा के 28 विधायक योगदान दे रहे हैं. हम यह अनुरोध औपचारिक रूप से करेंगे और सरकार को लिखित रूप में भी प्रस्तुत करेंगे.”
सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए त्वरित कदम उठाए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री ने जम्मू का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. अमित शाह ने हाल ही में प्रभावित इलाकों का दौरा कर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने सभी एजेंसियों को समन्वय के साथ राहत कार्य करने के निर्देश दिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि जम्मू संभाग के कई जिलों में हालात गंभीर हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. सुनील शर्मा ने बताया कि बीजेपी विधायकों ने न सिर्फ जरूरी वस्तुएं बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई हैं, बल्कि जमीनी हालात से संबंधित अधिकारियों को भी स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं.
सुनील शर्मा ने पूर्व Chief Minister उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों की पीड़ा को कभी गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उमर सरकार ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए राहत कार्यों में जम्मू के लोगों की अनदेखी की.
–
डीसीएच/
You may also like
थाईलैंड से आए नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में दौरा
साउथ अफ्रीका ने ICC Women's World Cup 2025 के लिए टीम की घोषणा की, संन्यास से लौटी पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह
एशिया कप 2025 से पहले क्रिकेट जगत में शोक, पूर्व दिग्गज जुली कैल्वर्ट का निधन
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने दूसरे बच्चे का स्वागत किया
त्यौहारों से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए दी खुशखबरी, दीपावली से पहले शिर्डी और लोनावला का सफर हुआ और आसान