उदयपुर. अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् इकाई-उदयपुर की बैठक दिनांक 10 सितंबर 2025 को न्यायालय परिसर, उदयपुर में सम्पन्न हुई. बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् प्रांत चित्तौड़ (Rajasthan) की योजना के अनुसार जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया.
बैठक में सर्वसम्मति से मनीष शर्मा को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल को महामंत्री एवं गौरव जैन को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में महेन्द्र ओझा को मनोनीत किया गया.
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है:
मनीष शर्मा – अध्यक्ष
पंकज भटनागर – उपाध्यक्ष
रामलाल मेघवाल – उपाध्यक्ष
श्रीमती ऋतु सारस्वत – उपाध्यक्ष
डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल – महामंत्री
प्रकाश टेलर – मंत्री
राजेश वसीटा – मंत्री
श्रीमती अर्चना आर्य नैणावा – मंत्री
मनोज अग्रवाल – स्टडी सर्कल प्रमुख
श्रीमती संगीता जैन – कोषाध्यक्ष
गौरव जैन – कार्यालय मंत्री
नरपत सिंह (विशेष आमंत्रित सदस्य) – सदस्य
महेन्द्र ओझा (विशेष आमंत्रित सदस्य) – सदस्य
श्रीमती नेहा जैन – सदस्य
श्रीमती कुसुम मीणा – सदस्य
महावीर शर्मा – सदस्य
निशान्त बागड़ी – सदस्य
सुनील कल्याणा – सदस्य
लक्ष्मण सिंह देवड़ा – सदस्य
गिरधारी सिंह राव – सदस्य
श्रीमती प्रीति बापना – सदस्य
नवीन मेनारिया – सदस्य
गोविन्द गावरी – सदस्य
You may also like
बिहार चुनाव : वाम का गढ़ या नई दस्तक? दरौली सीट पर दिलचस्प है मुकाबला
बंगाल के बशीरहाट में नाबालिग से रेप के आरोप में यूट्यूबर और उसका बेटा गिरफ्तार
एनडीए ने सम्मानजनक सीट बंटवारे के साथ सभी दलों की चिंताओं का किया समाधान : शांभवी चौधरी
डीजीसीए ने एयर इंडिया को बोइंग 787 बेड़े की इमरजेंसी पावर यूनिट के पुनः निरीक्षण का दिया निर्देश
'दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता,' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर