Bhopal , 24 जुलाई . मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति के साथ भाजपा में सियासी हलचल तेज हो गई है.
वहीं, उन नेताओं में उम्मीद जाग गई है जो दावेदार माने जाते हैं. राज्य में लंबे अरसे से राजनीतिक नियुक्तियों पर सबकी नजर है, मगर संगठन के चुनाव होने के कारण नियुक्तियां रुकी हुई थीं.
पिछले दिनों भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बनाया गया और उसके बाद ही राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया को बनाया गया और सदस्य मौसम बिसेन को बनाया गया है, जो भाजपा की वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन की बेटी हैं.
राज्य में इन दो नियुक्तियों के साथ ही सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है, क्योंकि कई नेता ऐसे हैं जो विधायक हैं, मगर मंत्री नहीं बन पाए हैं, और वे निगम अथवा मंडल में अपनी नियुक्ति चाहते हैं. वहीं, दूसरी ओर वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किए जाने की कवायद लंबे अरसे से चल रही है, और उन्हें भी कहीं समायोजित किया जा सकता है.
दरअसल राज्य में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी और Chief Minister की कुर्सी पर मोहन यादव आसीन हुए थे. उसके बाद राज्य के लगभग 50 निगम, मंडल और आयोग में हुई नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था. यह नियुक्तियां शिवराज सरकार के दौरान हुई थीं.
उसके बाद से निगम, मंडल अध्यक्ष, आयोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य आदि के पदों पर नियुक्ति को लेकर तमाम दावेदार प्रतीक्षा कर रहे हैं. बीच में Lok Sabha चुनाव आए और यह नियुक्तियां नहीं हो पाई. अब एक बार फिर नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. अब संभावना जताई जा रही है कि एक तरफ जहां कई नेताओं को पार्टी संगठन में जगह दी जाएगी, वहीं कई दावेदारों को निगम, मंडल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनाया जाएगा.
–
एसएनपी/डीएससी
The post मध्य प्रदेश भाजपा में नियुक्तियां शुरू, पिछड़ा वर्ग आयोग में नई नियुक्ति से सियासी हलचल तेज appeared first on indias news.
You may also like
फार्म ˏ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां, बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
रोज़ ˏ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़, पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल
मुझे ˏ सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..
मेरे ˏ से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!!
पौराणिक प्रेम कथा: इंद्र का श्राप और पुष्पवती-माल्यवान का संघर्ष