Mumbai , 18 जुलाई . Mumbai के बांद्रा (पूर्व) में Friday को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने की घटना सामने आई है. चॉल नंबर 37 में ग्राउंड प्लस तीन मंजिला संरचना की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह ढह गई, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना Friday सुबह 5:56 बजे की है. बताया जा रहा है कि बांद्रा (पूर्व) के भारत नगर में स्थित नमाज कमेटी मस्जिद के पास चॉल नंबर 37 अचानक ढह गया. चॉल के ढहने से उसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.
Mumbai फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने सुबह 6:19 बजे इस घटना को लेवल-I घोषित किया. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अनुमान है कि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
Mumbai फायर ब्रिगेड, Mumbai पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा और बीएमसी के वार्ड कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रयास जारी हैं.
फिलहाल चॉल के गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
यह हादसा एक बार फिर महाराष्ट्र में जर्जर और असुरक्षित इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े करता है. यह हालिया वर्षों में इमारत गिरने की पहली घटना नहीं है.
इससे पहले, 20 मई को महाराष्ट्र के कल्याण में एक चार मंजिला आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया था. यह स्लैब सीधा नीचे तक धंस गया, जिससे इमारत के निचले मंजिलों में रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी.
इसके अलावा, 27 जुलाई 2024 को नवी Mumbai के बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे.
–
एफएम/
The post मुंबई : बांद्रा पूर्व में ढही तीन मंजिला चॉल, 7 लोग घायल, रेस्क्यू जारी first appeared on indias news.
You may also like
आरती सिंह ने दिखाया अपना सबसे सिजलिंग रूप, स्विमसूट पहन ढा गईं कहर, कातिलाना अदाओं से दी अच्छे- अच्छोंको मात
मेरे अब्बू ने ही अपनी 5 बेटियों को किया गर्भवती! सभी को अपने ही पिता से है एक-एक बच्चा˚
लड़की घर लाया तभी निकाल दिया... छांगुर बाबा के खासमखास बदर अली के मां बाप ने क्या-क्या कहा?
Rajasthan: राजस्थान भाजपा प्रभारी अग्रवाल ने मनमोहन सिंह को बताया 'रोबोट' पीएम, कांग्रेस ने कर डाली माफी की मांग
Rajasthan Police SI Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस में निकली सब इंस्पेक्टर की भर्ती, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रतिक्रिया