New Delhi, 12 अक्टूबर . Saturday की रात 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आगाज Ahmedabad में हुआ, जहां सारे Bollywood सितारे एक ही छत के नीचे चमकते दिखे.
अवॉर्ड फंक्शन की रात कई सितारों को उनके अच्छे कामों के लिए सराहा गया. अनुपम खेर भी स्टाइलिश नजर आए और Bollywood की फेमस तिगड़ी को अपने हाथों से फिल्मफेयर अवार्ड दिया.
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्मफेयर को धन्यवाद देते हुए वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में काजोल स्टेज से बता रही हैं कि वह इस मंच पर आकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं, क्योंकि उनके साथ उनके सबसे करीबी दोस्त मौजूद हैं. काजोल का इशारा शाहरुख खान, करण जौहर और अनुपम खेर की तरफ है. तीनों ने साथ में ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में साथ काम किया था.
वीडियो को पोस्ट कर अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “सिनेमा की चमक का जश्न मनाने वाली एक शानदार शाम के लिए फिल्म फेयर का बहुत शुक्रिया. 90 के दशक की फेमस तिकड़ी करण जौहर, काजोल और शाहरुख खान को फिल्म फेयर देना मेरे लिए खुशी की बात है. मंच पर शेयर की गई प्यारी यादें और बातें दिल को छू लेने वाली थीं. 90 का दशक निश्चित रूप से सिनेमा के लिए प्यार, बंधन और एकजुटता का सबसे बेहतरीन दौर था!
बता दें कि शाहरुख खान को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. एक्टर ने इस अवॉर्ड को करण जौहर और काजोल के साथ शेयर किया, क्योंकि 90 के दशक में इस तिगड़ी ने साथ में सिनेमा पर कई खूबसूरत फिल्मों को पर्दे पर उतारा था, जिसमें ‘कुछ कुछ होता’ है, ‘कभी खुशी कभी गम’, और ‘माई नेम इज खान’ शामिल हैं.
बात अगर फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन की करें तो अभिषेक बच्चन को जहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और उनकी मां और एक्ट्रेस जया बच्चन को सिने आइकन अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा आलिया भट्ट को बेस्ट लीड एक्ट्रेस, राजकुमार राव को बेस्ट मेल एक्टर (क्रिटिक्स अवार्ड्स), छाया कदम को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस, लक्ष्य को कोबेस्ट डेब्यू एक्टर, कार्तिक आर्यन को बेस्ट लीड मेल एक्टर, प्रतिभा रांटा को बेस्ट लीड एक्ट्रेस (क्रिटिक्स अवार्ड्स), और जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन शानदार रहा क्योंकि फंक्शन में मीना कुमारी, दिलीप कुमार, और नूतन को याद कर ट्रिब्यूट दिया गया.
–
पीएस/एएस
You may also like
विधवा भाभी से बोला देवर- भैया की जगह` मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
महिला विश्व कप: मंधाना और रावल का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 331 का लक्ष्य
स्वदेशी अभियान का असर : दीपावली पर गोरखपुर की कुम्हार गली में फिर लौटी रौनक
बिहार विधानसभा चुनाव: भोरे में कांटे की टक्कर, लालू के गढ़ में जदयू की चुनौती
'ऑपरेशन ब्लू स्टार' राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित एक गलती थी : आरपी सिंह