नई दिल्ली, 10 जुलाई . चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि भारत की सुरक्षा बाहरी और भीतरी दोनों दबावों में है. उन्होंने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के गठजोड़ को भारत की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया. इस पर विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने Thursday को कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान को चीन हथियार सप्लाई करता है.
विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि चीन ने बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों के साथ साझेदारी की है और दोनों को हथियार सप्लाई कर रहा है. उदाहरण के लिए, मिग-21, चीन ने जिसकी कॉपीराइट का उल्लंघन करके नकल करके उसका एफ-7 संस्करण विकसित किया, उसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को सप्लाई किया गया.
उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के निशाने पर भारत है, वहीं बांग्लादेश के साथ देश के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. चीन दोनों देशों को मिलाकर भारत पर बड़ा दबाव बना रहा है. अगर हम पाकिस्तान से लड़ते हैं तो चीन बांग्लादेश को सपोर्ट कर सकता है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पहले ही साफ तोर पर बोल दिया है कि सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर उनकी नजर हो सकती है. इन चीजों की अनदेखी नहीं की जा सकती.
बख्शी ने कहा कि चीन नॉर्थ ईस्ट में बांग्लादेश से कई हथियारों की सप्लाई करता है. चीन का एक्सेस बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ है, अगर लड़ाई होती है तो तीन फ्रंट हो जाएंगे. ऐसे में भारत को अपनी क्षमता बहुत बढ़ानी होगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश की साझेदारी इस्लाम को लेकर है. ऐसे में दोनों के बीच करीबी बढ़ रही है. बांग्लादेश धर्म के नाम पर हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. बांग्लादेश में जबरदस्त तरीके से हिंदुओं पर हमला हो रहा है.
डीआरडीओ ने भारत का पहला माउंटेड गन सिस्टम विकसित कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह अत्याधुनिक तोप प्रणाली भारतीय सेना की ताकत में कई गुना वृद्धि करेगी. इस पर बख्शी ने कहा कि डीआरडीओ की यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी. पहले भारत इसके लिए आयात पर निर्भर था. उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान 45 से 48 किलोमीटर के क्षेत्र में भारी तोपें चलाई जाती हैं, इससे दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया जाता है. जब फायर हो रही होती है तो दुश्मन उसकी टोह लेना चाहता है. ऐसे में फायर करने के बाद अपनी पोजिशन बदलनी जरूरी होती है.
–
एएसएच/एकेजे
The post बांग्लादेश और पाकिस्तान को चीन हथियार सप्लाई करता है : प्रफुल्ल बख्शी first appeared on indias news.
You may also like
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला,दो की मौत, 22 घायल
मदन दिलावर की छात्रों से रोज 10 पौधे लगाने की अपील पर उठे सवाल, शिक्षकों ने कहा - 'फिर पढ़ाई कब होगी?'
चार साल बाद: एक भावनात्मक यात्रा की कहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कहा- जवाबी कार्रवाई की तो और लगाएंगे शुल्क
RGHS Big Update: 15 जुलाई से राजस्थान में बंद हो सकता है कैशलेस इलाज, निजी अस्पतालों को दिया गया अल्टीमेटम