अमरेली, 19 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर Gujarat सहित पूरे देश में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत Friday को अमरेली जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं.
अमरेली के सावरकुंडला के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत एक विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सावरकुंडला तालुका स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा संचालित इस शिविर में 1,000 से अधिक कॉलेज छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गई. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रक्त जांच, रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, स्त्री रोग सहित विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की. छात्राओं को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं और स्वास्थ्य सलाह दी गई. कार्यक्रम में अमरेली के सांसद भरत सुतारिया, विधायक महेश कासवाला और अन्य स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच का जायजा लिया.
छात्रा प्रगति चौहान ने कहा, “यह शिविर बहुत उपयोगी रहा. हमारी जांच हुई और डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण सलाह दी. पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऐसी पहल सराहनीय है.” एक अन्य छात्रा कृपा शियाल ने बताया, “मैंने पहली बार इतनी विस्तृत जांच करवाई. इससे हमें अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला. Government का यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा योगदान है.”
अमरेली जिला स्वास्थ्य विभाग सेवा पखवाड़े के दौरान जिले भर में सर्व रोग निदान शिविर चला रहा है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जा सके. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम मीणा ने कहा, “हम निदान के साथ-साथ निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य पहुंच को मजबूत करेगा. छात्राओं की भागीदारी देखकर उत्साहित हैं.”
सांसद भरत सुतारिया ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर ‘सेवा परमो धर्म’ का सिद्धांत सार्थक हो रहा है. यह पखवाड़ा स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा. Gujarat Government और भाजपा की यह पहल लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएगी.”
सेवा पखवाड़ा में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनियां भी शामिल हैं. अमरेली में अब तक सैकड़ों शिविर लग चुके हैं, जिनमें हजारों लाभार्थी शामिल हुए.
–
एससीएच
You may also like
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
बिहार की जनता पूछ रही है विकास कहां है: प्रियंका चतुर्वेदी
पटना : भाजपा ने राजद के 'जंगलराज' को उजागर करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लगाए पोस्टर