क्वेटा, 11 जुलाई . पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 9 लोगों की हत्या कर दी है. हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने बसों में सवार इन यात्रियों का अपहरण किया. उसके बाद हमलावरों ने कथित तौर पर सभी 9 लोगों को गोली मार दी. बलूचिस्तान के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में यह घटना हुई.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ये बसें पंजाब प्रांत की ओर जा रही थीं. हथियारबंद लोगों के एक ग्रुप ने सड़क जाम कर इन बसों को रोक लिया. एन-70 राजमार्ग के पास सुर-दकई इलाके में बसों को रोका गया. हमलावरों ने कुछ यात्रियों की पहचान की और हथियार के बल पर 9 लोगों को बसों से उतार लिया. 9 लोगों का अपहरण करने के बाद हमलावरों ने बसों को जाने दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, एक यात्री ने बताया, “उन्होंने 9 यात्रियों को पकड़ा था. एक बस से 7 और दूसरी बस से 2 लोगों को उतारा गया था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने उनके साथ क्या किया, लेकिन जब हम निकल रहे थे तो गोलियों की आवाज सुनी.”
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यात्रियों का Thursday शाम बसों से अपहरण किया गया था. एक अन्य सरकारी अधिकारी नवीद आलम ने बताया कि उनके शव रात भर पहाड़ों में गोलियों के निशान के साथ मिले.
रिपोर्ट के अनुसार, झोब के सहायक आयुक्त नवीद आलम ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बस से अपहृत 9 लोगों की हत्या कर दी गई है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि शवों को पंजाब (पाकिस्तान) में उनके पैतृक शहरों में भेजने के लिए राखनी ले जाया जा रहा है.
किसी संगठन ने इन हत्याओं की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, इस घटना के पीछे अलगाववादी बलूच उग्रवादियों का हाथ माना जा रहा है, जिन्होंने कुछ समय पहले पूर्वी पंजाब प्रांत के लोगों की पहचान करके उन्हें निशाना बनाया था.
–
डीसीएच
The post बलूचिस्तान में 9 यात्रियों की हत्या, बसों से उतारकर की गोली मारी गई first appeared on indias news.
You may also like
'ग्राम स्वराज-अंत्योदय' की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
राजस्थान में लाखों पेंशनधारकों के लिए बुरी खबर, फटाफट करवा ले ये जरूरी काम वरना जल्द बंद हो सकती है आपकी पेंशन
Skin Care Tips- क्या आप भी अपनी स्किन को रखना चाहते हैं टाइट, जानिए कैसे रहेगी यह
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस
रनर्स डे पर विशेष टॉक शो और संवाद सत्र