New Delhi, 4 नवंबर . सर्दियों के मौसम में होंठों की नमी सूखने लगती है, जिससे वे फटने, छिलने और दर्द करने लगते हैं. ऐसे में लोग अक्सर बाजार से मिलने वाले लिप बाम या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इनका असर लंबे वक्त तक नहीं टिक पाता.
आयुर्वेद के अनुसार, होंठों की देखभाल प्रकृति में मौजूद साधारण चीजों से भी की जा सकती है. आयुर्वेद में ‘रसधातु’ यानी शरीर की नमी का खास महत्व बताया गया है. जब ठंड में शरीर की नमी कम होने लगती है, तो सबसे पहले असर होठों पर दिखता है, क्योंकि वहां तेल ग्रंथियां बहुत कम होती हैं. ऐसे में नमी को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक तत्वों की जरूरत होती है.
शहद: आयुर्वेद में शहद को प्राकृतिक औषधि माना गया है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण फटे होठों को राहत देते हैं. रात में सोने से पहले अगर हल्की परत में शहद होठों पर लगाया जाए, तो सुबह तक होंठ नर्म महसूस होते हैं.
नारियल तेल: आयुर्वेद में नारियल तेल को शीतल गुण से भरपूर माना गया है, यानी यह शरीर को ठंडक और आराम देता है. दिन में दो-तीन बार हल्के हाथों से नारियल तेल लगाने से न सिर्फ फटे होंठ ठीक होते हैं, बल्कि उनका प्राकृतिक गुलाबी रंग भी लौट आता है.
दूध की मलाई: घर में आसानी से मिलने वाली मलाई में मौजूद प्राकृतिक फैट्स और लैक्टिक एसिड होंठों के रूखेपन को दूर करने में मदद करते हैं. यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर नई नमी लाती है. सोने से पहले मलाई की हल्की परत लगाने से रातभर में होंठों की खोई हुई नमी वापस आ जाती है.
खीरे का रस: खीरा प्राकृतिक रूप से हाइड्रेशन देता है. आयुर्वेद के मुताबिक, खीरा शरीर के पित्त को शांत करता है, यानी जलन और सूजन को कम करता है. दिन में एक-दो बार खीरे के रस को रुई से होंठों पर लगाने से सूखापन दूर होता है और होंठों की सतह फिर से मुलायम हो जाती है.
–
पीके/एबीएम
You may also like

Airtel AGR: हमें भी राहत चाहिए... वोडाफोन-आइडिया के फैसले के बाद अब एयरटेल ने लिया फैसला, सरकार के पास जाएगी कंपनी

सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट और किडनैपिंग मामले के दो फरार आरोपी गिरफ्ता

सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

आज का वृषभ राशिफल, 5 नवंबर 2025 : खर्च बढा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में सुख पाएंगे

NHAI Vacancy 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में निकली ₹1.77 लाख तक की मंथली सैलरी वाली नौकरी, जान लें पढ़ाई कितनी चाहिए




