Next Story
Newszop

सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा- 'वो एक शानदार और नेचुरल एक्टर'

Send Push

Mumbai , 31 जुलाई . अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हंटर सीजन-2’ के को-एक्टर जैकी श्रॉफ की जमकर तारीफ करते नजर आए. सुनील ने जैकी को ‘शानदार अभिनेता’ बताया साथ ही कहा कि उनकी आवाज और स्क्रीन पर उपस्थिति बेमिसाल है.

सुनील ने जैकी के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “जग्गू दादा को कई अभिनेता पसंद करते आए हैं और मैं खुद उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. उनके साथ एक्शन सीन में मुकाबला करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मुझे अपनी दोस्ती को भूलकर सिर्फ अपने किरदार पर फोकस करना पड़ा.”

उन्होंने आगे कहा, “दादा एक शानदार और नेचुरल अभिनेता हैं. उनकी आवाज, अंदाज, और स्क्रीन पर मौजूदगी बहुत कमाल है, जिसका मुकाबला करना आसान नहीं है, चाहे वो सिर्फ पर्दे पर ही क्यों न हो. लेकिन, मेरा मानना है कि जब आप किसी बेहतरीन कलाकार के साथ काम करते हैं, तो आप भी अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस ही देते हैं.”

एक्शन से भरपूर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन में, सुनील शेट्टी विक्रम सिन्हा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सस्पेंडेड स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं. सीजन में विक्रम अपनी बेटी को ‘सेल्समैन’ (जैकी श्रॉफ) से बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

हाल ही में, सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने सीरीज ‘हंटर सीजन-2’ में अपने किरदार के लिए खास मेहनत की है. के साथ विशेष बातचीत के दौरान, सुनील ने कहा कि इस बार उनका किरदार और ज्यादा निखर कर सामने आया है, हर चीज में बदलाव और सुधार हुआ है- जैसे कि बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं.

सुनील ने बताया, “मैं इस सीजन में बहुत अलग हूं. मेरा बॉडी लैंग्वेज, लुक और भावनाएं, सब कुछ अलग हैं. पहले वाला विक्रम सिन्हा थोड़ा फ्री और बेपरवाह था, लेकिन इस बार उसकी कहानी परिवार के इर्द-गिर्द घूमेगी. इसमें उसका एक ही मकसद है, अपनी बेटी को वापस लाना. वह अपनी बेटी को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. मुझे लगता है कि ये बदलाव और यह मकसद ही कहानी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है.”

‘हंटर सीजन-2’ में सुनील और जैकी के अलावा अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देसाई, प्रमोद पाठक और माजेल व्यास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

एनएस/जीकेटी

The post सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए कहा- ‘वो एक शानदार और नेचुरल एक्टर’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now