Patna, 29 सितंबर . जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नक्सलवाद को सामाजिक समस्या बताया. उन्होंने कहा कि बिहार इस मामले में पूरे देश के लिए रोल मॉडल है. बंदूक के बल पर इसका समाधान नहीं होगा.
नीरज कुमार ने नक्सलवाद को ‘सामाजिक समस्या’ बताते हुए से बातचीत में कहा, “नक्सलवाद हमारी सामाजिक समस्या है और बंदूक के बल पर इसका समाधान नहीं होगा. बिहार इस मामले में पूरे देश के लिए रोल मॉडल है. हमने पंचायती राज में पिछड़ा, अति पिछड़ा और महिलाओं को आरक्षण देकर नक्सलवाद के सामाजिक आंदोलन को पूरी तरह से ध्वस्त किया है.”
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने वरात्रि के पावन अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “हम शान-ए-सौगात हैं और वो (विपक्ष) शान-ए-शर्म हैं.”
नीरज कुमार ने नक्सलवाद को लेकर बयान ऐसे समय में दिया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Sunday को नक्सलियों को संदेश दिया था कि वे हथियार डाल दें, Police गोली नहीं चलाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ Government के ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ की भी सराहना की.
‘India मंथन-2025: नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “हम किसी को नहीं मारना चाहते. हम पूरा प्रयास करते हैं कि Naxalite को सरेंडर या अरेस्ट करने का पूरा मौका दिया जाए, लेकिन जब नक्सलवादी हाथ में हथियार लेकर India के निर्दोष नागरिकों को मारने निकलते हैं तो सुरक्षाबलों के पास कोई और चारा नहीं होता और उन्हें गोली का जवाब गोली से ही देना होता है.”
शाह ने कहा, “वामपंथी क्षेत्र में सड़कें क्यों नहीं बन सकीं? क्योंकि नक्सलियों ने कॉन्ट्रैक्टर्स की हत्या कर दी.”
उन्होंने सवाल किया कि बड़े-बड़े लेख लिखकर Government को उपदेश देने वाले बुद्धिजीवी विक्टिम ट्राइबल के लिए लेख क्यों नहीं लिखते? उनकी संवेदना सिलेक्टिव क्यों है?
–
एफएम/
You may also like
महाअष्टमी पर पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब इन लोगों को दी है बड़ी सौगातें
"Rule Changing from 1 October" ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर पेंशन तक, आज से बहुत कुछ बदलने वाला है, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?
शंघाई मास्टर्स से हटे कार्लोस अल्कराज, शारीरिक समस्या का दिया हवाला
एकीकृत वितरण केंद्र से बढ़ेगी वाराणसी में डाक वितरण की रफ़्तार: पीएमजी