अहमदाबाद, 17 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों और आतंक के लिए इस्तेमाल हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान भी इस बात को धीरे-धीरे स्वीकार करने लगा है. केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई कार्रवाई से दुनिया के अन्य देशों को अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है. इस पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस की आलोचना की.
रोहन गुप्ता ने समाचार एजेंसी से कहा, “पाकिस्तान अपनी हार को छुपाने के लिए हथकंडे अपना रहा था, मीडिया का दुरुपयोग कर रहा था, लेकिन झूठ लंबे समय तक नहीं चल सकता है. पाकिस्तान को भारत का खौफ हो गया था, लेकिन भारत ने जिम्मेदार देश होने का फिर से परिचय दिया है. हमें कब अटैक करना है और कब रुकना है, यह पता है. हमने अपने टारगेट पर अटैक भी किया, अपनी जमीन का संरक्षण भी किया और सही समय पर रुकने का साहस भी दिखाया. मुझे लगता है कि यही परिपक्व और अपरिपक्व राष्ट्र के बीच का अंतर है. हमारी सेना और सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकी घटना को अंजाम देकर आप पाकिस्तान के किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं हैं.”
कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर रोहन गुप्ता ने कहा, “कांग्रेस पार्टी दरबारी मानसिकता से पीड़ित है. जब शशि थरूर ने देश की कार्रवाई की तारीफ कर दी तो कांग्रेस ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन तुर्की के विरोध में एक भी शब्द कांग्रेस के मुंह से नहीं निकला. इसी मानसिकता की वजह से कांग्रेस की स्थिति खराब है. दरबारियों ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है. कांग्रेस ने शुरुआत में देश और सेना के साथ खड़े होने की बात कही, लेकिन इसके बाद एक-एक कर कांग्रेस नेताओं ने सेना और कार्रवाई का विरोध किया. पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई ने कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर हुई कार्रवाई को विदेशों में बताने के लिए गठित कमेटी के नेतृत्वकर्ता के रूप में शशि थरूर का नाम आने पर कांग्रेस का चौंकना इसका सबूत है.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के तहत हुई कार्रवाई को बताने के लिए गठित प्रतिनिधिमंडल के विरोध में उदित राज ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, “जब दुनिया में कोई भी भारत का समर्थन नहीं कर रहा है, तब 40 सांसदों को विदेश भेजने से क्या होगा.”
कांग्रेस ने उदित राज के बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि पार्टी देश के लिए उठाए जा रहे हर कदम के साथ खड़ी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के गठन से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत की थी.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...