जौनपुर, 30 सितम्बर . यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 75 साल के एक बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से Monday को शादी की और सुहागरात के बाद ही मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई. अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है. 75 वर्षीय संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी. संगरू राम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे. जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं.
गांव वालों के मुताबिक, संगरू राम पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे. गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने. Monday को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई. मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा. शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे. सुबह उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है. उनका कहना है कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार नहीं होगा.
इस मामले में अपर Superintendent of Police शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. यदि कोई तहरीर मिलती है तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अपने ढंग से घटना की जानकारी ले रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
2 October 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन
27 साल तक नहीं आए पीरियड्स, मां बनने की थी चाहत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान!
कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!
ये सस्ते रोबोट मिनटों में कर देंगे घर साफ, करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, सेल में आखिरी मौका
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक