मोतिहारी, 16 जुलाई . नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए शासित बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. Tuesday को नीतीश कैबिनेट ने रोजगार को लेकर अहम फैसला लिया, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी और तीखी हो गई. तेजस्वी यादव के रोजगार पर सवाल करने पर नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर तेजस्वी का बस चले तो वह सत्ता के लालच में बिहार को गिरवी रख देंगे.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कैबिनेट ने प्रदेश में 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. अब विपक्ष ने इस पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे?
तेजस्वी के जुबानी हमले के बाद भाजपा नेता भी मैदान में कूद गए हैं. मोतिहारी पहुंचे नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “तेजस्वी यादव को यह पता होना चाहिए कि अब तक नीतीश कुमार ने 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. इसलिए जो लक्ष्य रखा गया है, उसे समय अनुरूप हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.”
वहीं, राजधानी में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव की हालिया टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा, तेजस्वी को अगर हिम्मत है तो विकास पर चर्चा करें. उनको यह पता नहीं है कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट में बिहार अभी अपराध के मामले में नीचे है, लेकिन वो हाय-तौबा मचाकर सिर्फ बिहार को बदनाम करने में जुटे हुए हैं. अगर उनका बस चले तो वह सत्ता के चक्कर में बिहार को गिरवी भी रख देंगे.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में चुनावी महाभारत शुरू होने वाला है, जिसमें हम सब मिलकर दुर्योधन का नाश कर देंगे.
–
एससीएच/एबीएम
The post तेजस्वी का बस चले तो वह सत्ता की लालच में बिहार को गिरवी रख देंगे : जीवेश मिश्रा first appeared on indias news.
You may also like
पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर के तीसरे निलंबन मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, फुटेज में देखें जांच जारी रखने के दिए आदेश
हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का पलटवार, एक्सलूसीव फुटेज में देखें सांसद को धो डाला
एसआई भर्ती मामले पर डोटासरा का सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज, फुटेज में देखें सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
एसआई पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में ADG वीके सिंह ने किए चौंकाने वाले खुलासे, यहां जानिए विस्तार से सबकुछ
जयपुर के दादिया गांव में 17 जुलाई को सहकार एवं रोजगार उत्सव, दो मिनट के वीडियो में जानें क्या क्या है तैयारियां