New Delhi, 21 जुलाई . केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए Monday को Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान को आधार बनाकर सरकार से सवाल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए. इसकी सच्चाई क्या है?
राहुल ने दावा किया कि मानसून सत्र में इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. राहुल के इस बयान पर सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विपक्ष के पास सदन में चर्चा करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी बेवजह के मुद्दों को उठाकर सदन की कार्रवाई को बाधित ही करेगी.
से बातचीत के दौरान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राहुल गांधी जो सवाल पूछ रहे हैं उसका जवाब देना या न देना अलग बात है, लेकिन सवाल ही गलत हैं. भारत की परंपरा रही है कि जब भी देश किसी दूसरे देश के साथ युद्ध या तनाव का सामना करता है तो पूरा देश एकजुट हो जाता है. भारतीय सैनिकों की निष्ठा पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने बार-बार भारत के सैनिकों पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष पूरी तरह से मुद्दों से खाली है. बेवजह का मुद्दा बनाकर सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहता है.
बिहार एसआईआर पर उन्होंने कहा कि जो भारत के मूल निवासी हैं, उनका रिकॉर्ड है, उनकी पैतृक संपत्ति है, वोटर लिस्ट में नाम है और आदिकाल से आ रहे पूर्वजों की निशानी है. जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं है, उन पर विपक्ष को विश्वास है, मूल निवासियों पर विश्वास नहीं है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए, वे इसे मुद्दा बना रहे हैं. ममता बनर्जी के द्वारा आयातित वोटर जो हर जगह फैल रहे हैं, उन पर विश्वास है. विपक्ष की परेशानी इनके लिए है.
उपेंद्र कुशवाहा पर उन्होंने कहा कि वह बड़े लीडर हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर जो टिप्पणी की है, मैं उस पर कुछ भी नहीं कह सकता हूं.
राजद को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी को इंडी अलायंस की एकजुटता पर ध्यान देना चाहिए, जो कि नहीं है. हाल ही में देखा गया कि कैसे पप्यू यादव को ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया गया था.
–
डीकेएम/डीएससी
The post इंडी गठबंधन मुद्दाविहीन, सदन में समय बर्बाद करेगा: सतीश चंद्र दुबे appeared first on indias news.
You may also like
ऑडियो पॉडकास्ट पर बोले करण जौहर, 'इसमें कैमरा नहीं, इसलिए होती है सिर्फ दिल और दिमाग की बात'
हरीश रावत ने धनखड़ के इस्तीफे पर उठाया सवाल, बिहार की राजनीति को बताया वजह
भारत के 'पगनिनी' एल. सुब्रमण्यम : 6 साल की उम्र में दिया पहला परफॉर्मेंस, ग्रैमी में भी बजा था 'वायलिन' का डंका
Pune Bhatghar Dam: पुणे के भाटघर डैम का पानी अचानक हो गया हरा, डरे लोग, वजह सामने आई
आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियाँ और विवरण