New Delhi, 29 अगस्त . Himachal Pradesh की जनता इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रही है. इस बीच प्रदेश के Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिहार दौरे पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. पिछले दिनों Chief Minister सुक्खू बिहार में जारी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘शर्मनाक’ बताते हुए कांग्रेस और सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरा है.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा में नजर आ रहे थे. अमित मालवीय ने पोस्ट में लिखा, “जब Himachal Pradesh भीषण बाढ़ और क्लाउडबर्स्ट की त्रासदी झेल रहा है, जहां लोगों की जिंदगियां और रोजगार दोनों तबाह हो गए हैं, तब कांग्रेस Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है. वे लोगों के दुख-दर्द बांटने के बजाय राहुल गांधी के साथ बिहार में राजनीतिक नौटंकी में शामिल होना ज्यादा जरूरी समझते हैं.”
भाजपा की Himachal Pradesh इकाई ने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा, “Himachal Pradesh में प्राकृतिक आपदा से हो रही तबाही के कारण जनता मुसीबत में फंसी है, लेकिन Chief Minister सुखविंदर सुक्खू ने जनता की दिक्कतों को नजरअंदाज कर राहुल गांधी के साथ चुनावी रैली में जाना सही समझा. क्या यह उचित है?”
इससे पहले भी भाजपा इकाई ने Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सवाल उठाए. Wednesday को भाजपा ने लिखा, “आपदा से निपटने के लिए मोदी सरकार Himachal Pradesh की हरसंभव सहायता कर रही है, लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार झूठे वादे करके जनता को गुमराह करने में ही व्यस्त है. प्राकृतिक आपदा के कारण जनता मुसीबत में है, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ‘वोट चोरी’ का झूठ बोलने के लिए बिहार जा रहे हैं.”
बता दें कि Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू Thursday को राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे. उन्होंने अपने social media प्लेटफॉर्म पर खुद यात्रा की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कांग्रेस के कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों को दोहराते हुए कहा, “वोट चोरी सिर्फ अपराध नहीं, यह लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है. इसका जवाब देना, संविधान की रक्षा करना हर भारतीय का फर्ज है.”
–
डीसीएच/केआर
You may also like
टीम इंडिया में रोहित शर्मा-विराट कोहली के भविष्य पर इरफान पठान की दो टूक, कहा “गौतम गंभीर, अजीत अगरकर को जानता हूं”
25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मोहन भागवत का 'हिंदू राष्ट्र' वाला बयान कोई नई बात नहीं: अधीर रंजन चौधरी
वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन हादसे की जांच कमेटी गठित, दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
कुली: द पावरहाउस का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म, 30 करोड़ का आंकड़ा पार