नई दिल्ली, 1 मई . टेक कंपनी एप्पल ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में अब तक का सबसे अधिक शिपमेंट वॉल्यूम दर्ज किया, जिसमें 29 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज हुई. यह जानकारी हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दी गई है.
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैल्यू के मामले में भी टेक दिग्गज ने बाजार का नेतृत्व किया.
2025 की पहली तिमाही में, भारत के स्मार्टफोन बाजार ने अपना ध्यान अधिक सस्टेनेबल और स्ट्रक्चर्ड ग्रोथ की तैयारी की ओर शिफ्ट किया.
प्रमुख ब्रांडों ने हाई-इन्वेंट्री लेवल से डील करने के लिए अतिरिक्त स्टॉक को क्लियर करने को प्राथमिकता दी ताकि ऑपरेशन्स स्थिर रखा जा सके और वर्ष के बचे हुए हिस्से के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया जा सके.
सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचिर सिंह ने कहा, “इन्वेंट्री एडजस्टमेंट के बावजूद, अल्ट्रा-प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए उपभोक्ता मांग मजबूत रही. नतीजतन, अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपए और उससे अधिक) में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कोरोना के बाद औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) में 11 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि हुई, जो प्रीमियम डिवाइस की ओर बदलाव को दर्शाता है.”
इस निरंतर प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड को बढ़ते सामर्थ्य और फाइनेंसिंग विकल्पों के विस्तार से समर्थन मिला, जिसने हाई-एंड डिवाइस को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद की.
शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, “2025 की पहली तिमाही में, वीवो ने 9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने नेतृत्व को मजबूत किया और लगातार तीसरी तिमाही में शीर्ष पर रहा.”
इस बीच, एप्पल ने अपनी ऊपर की ओर मजबूत गति जारी रखी और 29 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने भारत में अपनी उच्चतम तिमाही वॉल्यूम दर्ज की, जिससे प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल का प्रभुत्व और मजबूत हुआ.
उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन देशभर में हाई-एंड डिवाइस की बढ़ती अपील को रेखांकित करता है, साथ ही एप्पल वैल्यू के मामले में भी बाजार में सबसे आगे बना हुआ है.”
ओप्पो ने ए3 और के-सीरीज के मजबूत प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
इस तिमाही के दौरान नथिंग सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा, जिसने नई लॉन्च की गई 3ए सीरीज द्वारा संचालित 156 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की.
यह लगातार पांचवीं तिमाही थी, जब नथिंग ने भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ब्रांड का स्थान हासिल किया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के स्मार्टफोन बाजार को इस साल अनुकूल आर्थिक परिदृश्य और भारतीय मैन्युफैक्चरिंग में वैश्विक रुचि बढ़ने से सहयोग मिलेगा.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सिंधु जल संधि पर दिए विवादित बयान को लेकर बिलावल भुट्टो की सफ़ाई
बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, चार युवकों की मौत
राजस्थान में रिश्ते हुए शर्मसार! मामी ने अपने ही दामाद से करवाया भांजी का बलात्कार, खुद बनाती रही अश्लील वीडियो
BCECEB Extends Application Deadline for Bihar Polytechnic and Diploma Exams 2025: Apply by May 6
अजमेर शरीफ दरगाह का रहस्यमयी दरवाजा जो साल में खुलता है सिर्फ 4 बार, वीडियो में जानिए इसके पीछे का डरावना सच