मुंबई, 1 जुलाई . अभिनेता अनंत जोशी अपनी आगामी बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नजर आएंगे.
अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए अभिनेता ने अपना सिर मुंडवा लिया, जिससे वह सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक से अपने को मैच कर सकें.
सिर मुंडवाने के बारे में बताते हुए अभिनेता ने कहा, यह उनके लिए कोई आसान फैसला नहीं था, क्योंकि वह अपने बालों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, “अपने बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा था.”
जोशी ने कहा, “बालों को छोड़ना मेरे लिए सीएम योगी के सार को अपनाने का तरीका था. लेकिन, इस भूमिका के लिए त्याग की आवश्यकता थी. मुझे पता था कि मैं दिखावा नहीं कर सकता. मुझे इसे जीना था. मुझे योगी बनना था, न कि केवल उनका किरदार निभाना था.”
रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ की कहानी शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इस फिल्म में उत्तराखंड के एक साधारण लड़के अजय सिंह बिष्ट से लेकर देश के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक योगी आदित्यनाथ बनने के सफर के बारे में दर्शाया गया है.
जोशी के अलावा, ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह, राजेश खट्टर और अन्य भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ इस साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जोशी को ‘ये काली-काली आंखें’ और ’12वीं फेल’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.
–
एनएस/
The post बालों को छोड़ना मेरे लिए एक शरीर के हिस्से को छोड़ने जैसा है : अनंत जोशी first appeared on indias news.
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए