New Delhi, 7 नवंबर . कांग्रेस सांसद कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने Friday को भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विभानजकारी राजनीति करती है. इनका मुख्य उद्देश्य सिर्फ देश में विभाजन पैदा करके लोगों में वैमनस्य पैदा करना है, लेकिन अब इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा के लोग जाति, धर्म और भाषा के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करते हैं. अब तक इन लोगों ने अपनी Political शैली के तहत यही करने की कोशिश की है.
इन लोगों की यही मंशा है कि कैसे लोगों को विभाजित किया जाए ताकि ये लोग अपनी Political महत्वाकांक्षा को जमीन पर उतार सकें, लेकिन मैं अब एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये लोग अपनी आकांक्षा को जमीन पर नहीं उतार पाएंगे.
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि अब भाजपा के लोग वंदे मातरम कर रहे हैं, लेकिन मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस के नेताओं को वंदे मातरम कहने पर मारा जा रहा था, तब ये लोग कहां थे? इस बारे में जब इनसे सवाल किया जाता है तो इनके मुंह बंद हो जाते हैं. तब इनके मुंह से कुछ निकल नहीं पाता है. अब जब ये लोग Political स्थिति को अपने पक्ष में देख रहे हैं, तो राजनीति करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अब इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. देश की जनता जागरूक हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं को वंदे मातरम के नाम पर मारा जाता था, लेकिन कांग्रेस के लोगों को बुलंद हौसलों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हार नहीं मानी. वे खुलकर और हिम्मत के साथ वंदे मातरम बोलते रहे. कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से ही राष्ट्र हित को तवज्जो दी, लेकिन आज इन लोगों को अपनी Political स्थिति अपनी तरफ से अनुकूल लग रही है, तो ये लोग वंदे मातरम बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो, वह सभी वंदे मातरम से ही शुरू होता है, तो ऐसी स्थिति में हमें इन लोगों से राष्ट्र से संबंधित किसी भी चीज के बारे में जानने की कोई आवश्यकता नहीं है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

Mumbai Local Train Accident: मुंब्रा हादसे में FIR के बाद फिर RPF–GRP में टकराव, जानें क्या है वजह

अफगानिस्तान-पाकिस्तान में टूट जाएगा सीजफायर? तुर्की में चल रही शांति वार्ता अटकी, जानें कैसे बिगड़ी बात

तलाक की खबरों के बीच अस्पताल में भर्ती हुई माही विज, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

मेरे पास शेयर करने के लिए... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के संदर्भ ने विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

कबतक बचेगा एशिया कप का चोर मोहसिन नकवी... ICC का बड़ा फैसला, ऐसे मिलेगी टीम इंडिया को ट्रॉफी




