मेरठ, 27 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मेरठ में Saturday को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव के निवासी प्रमोद भड़ाना के रूप में उनकी पहचान की गई है, जो भाजपा के बीडीसी सदस्य और मंडल की युवा समिति के उपाध्यक्ष थे.
जानकारी सामने आई है कि प्रमोद भड़ाना Saturday को खेत से चारा लेकर घर लौट रहे थे. उसी बीच, बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में प्रमोद भड़ाना को तीन गोलियां लगी हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पाया कि प्रमोद भड़ाना वहां खून से लथपथ पड़ा था. इसके बाद ग्रामीणों ने Police को सूचना दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रास्ते में गन्ने के खेत से एक बदमाश निकला, जिसके दोनों हाथों में पिस्टल थी. उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी. फायरिंग के दौरान 3 गोली प्रमोद को लगीं. दो गोलियां उसके भैंसा को भी लगी हैं. हमले में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने प्रमोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि प्रमोद की हत्या होने के कारण परिवार शोक में डूबा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. Police इस मामले की जांच में जुट चुकी है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं.
–
डीसीएच/
You may also like
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
भोपाल एम्स के ब्लडबैंक से खून की चोरी, एक कर्मचारी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नामीबिया और जिम्बाब्वे ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया
गाजा युद्ध : हमास को ट्रंप शांति योजना मानने के लिए राजी करने में जुटा मिस्र
Taylor Swift का नया एल्बम 'The Life of a Showgirl' 2025 में होगा रिलीज