Next Story
Newszop

सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी

Send Push

नई दिल्ली, 3 जुलाई सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी है. पीली धातु की कीमत में गुरुवार को 100 रुपए से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, चांदी की कीमत में 900 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है.

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 143 रुपए कम होकर 97,337 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,480 रुपए था.

22 कैरेट के सोने का दाम कम होकर 89,161 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 89,292 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट के सोने की कीमत 73,110 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 73,002 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

सोने के विपरीत चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चांदी का दाम 932 रुपए बढ़कर 1,07,620 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,06,688 रुपए प्रति किलो था.

हाजिर बाजार के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में विपरीत कारोबार देखने को मिला.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.27 प्रतिशत कम होकर 97,129 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.63 प्रतिशत बढ़कर 1,08,191 रुपए थी.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी दोनों में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना करीब 0.02 प्रतिशत बढ़कर 3,359.75 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 36.993 डॉलर प्रति औंस पर थी.

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 21,175 रुपए या 27.80 प्रतिशत बढ़कर 97,337 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,603 रुपए या 25.11 प्रतिशत बढ़कर 1,07,620 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

एबीएस/

Loving Newspoint? Download the app now