Patna, 1 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में Monday को वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया है कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा से बिहार की जनता जागरूक हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी.
से बातचीत में राजस्थान के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में इतिहास रचने जा रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक यात्रा न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश को प्रभावित करेगी. अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो वोट के अधिकार की रक्षा करनी होगी.
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा इसी पर आधारित है. उन्होंने दावा किया कि अगर वोट नहीं बचेगा तो आपका अधिकार खत्म हो जाएगा. आप रोजगार और महंगाई पर अपनी बात नहीं कह पाएंगे.
पूर्व सीएम ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो मुहिम बिहार के सासाराम से छेड़ी है, इसमें सहयोग करने के लिए सामने आना होगा.
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा बिहार राहुल गांधी के साथ खड़ा है, और आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे पर पूरे बिहार में गुस्सा है. भाजपा ने जो साजिश रची है उसे कामयाब नहीं होने देंगे. आजादी के बाद जो अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें दिया, वह किसी भी कीमत पर छीनने नहीं देंगे.
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ पूरा बिहार साथ में है और महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी हैं, लेकिन आयोग जवाब नहीं दे रहा है.
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा चुनाव के लिए नहीं, बल्कि वोट के अधिकार के लिए है. जिस तरह से इस अधिकार को छीना जा रहा है, वह सही नहीं है. हमें जो संविधान में हक मिला है, उसे छीनने नहीं देंगे.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह यात्रा अब बिहार तक सीमित नहीं है; यह एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन बन गया है. यह नई क्रांति का आगाज बन गई है, क्योंकि यह यात्रा ‘वन मैन वन वोट’ के अधिकार की रक्षा के लिए हो रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर जो साजिश रची है, वह सफल नहीं होगी. देश और बिहार के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विपक्ष चट्टान की तरह खड़ा है.
मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “चाहे युवा हों या किसान, सभी ने इस यात्रा का समर्थन किया है.”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह यात्रा नहीं क्रांति है, इसका उदघोष बिहार से हुआ है. जननायक राहुल गांधी क्रांति लेकर आए हैं. वोट के अधिकार से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि राहुल गांधी की 16 दिनों की यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है; Patna से दिल्ली तक एक गूंज सुनाई पड़ रही है. संविधान में मिले अधिकार को बचाना है.
उनके अनुसार, क्रांति की यह यात्रा सफल रही है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
विश्व कप 2027 की योजनाओं में शामिल हैं डेविड मिलर : कप्तान टेंबा बावुमा
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट