New Delhi, 30 सितंबर . ट्रंप-नेतन्याहू की गाजा डील के कुछ ही घंटों बाद इजरायली पीएम ने अपने टेलीग्राम अकाउंट के जरिए जो कहा वो सुर्खियों में आ गया. इस बीच हमास के रुख को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कतर के विदेश मंत्रालय ने जो कहा वो हमास के रुख पर प्रकाश डालता है.
कतर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमास ने गाजा में युद्ध समाप्त करने की अमेरिकी योजना पर ‘जिम्मेदारी से’ चर्चा करने का वादा किया है. यह योजना कल (29 सितंबर) दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल को सौंपी गई थी.
अंसारी ने कहा, “हमने इसे रात 11:30 बजे के बाद सौंपा है, इसलिए अभी प्रतिक्रिया के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. हम आशावादी हैं. यह एक व्यापक योजना है और हम उनके संपर्क में बने रहेंगे.”
उनका ये बयान ठीक ऐसे समय आया जब चौतरफा इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का वीडियो उनके टेलीग्राम अकाउंट पर पब्लिश हुआ जो सुर्खियां बटोर रहा था. नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि आईडीएफ गाजा नहीं छोड़ेगा. अपनी अमेरिका यात्रा पर चर्चा करते हुए प्रकाशित एक वीडियो बयान में, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ तैयार की गई योजना के तहत आईडीएफ ‘अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा’ और इजरायल फिलिस्तीन को मान्यता देने पर “बिल्कुल भी सहमत नहीं” है.
नेतन्याहू ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी. हमास के कारण हमें अलग-थलग करने के बजाय, हमने पलटवार किया और हमास को अलग-थलग कर दिया. अब अरब और मुस्लिम जगत सहित पूरी दुनिया हमास पर उन शर्तों को स्वीकार करने का दबाव बना रही है जो हमने President ट्रंप के साथ मिलकर रखी थीं: हमारे सभी बंधकों को रिहा करना इसमें शामिल है, जबकि आईडीएफ अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा.”
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान फिलिस्तीन को मान्यता पर सहमति व्यक्त की थी, नेतन्याहू ने कहा, “बिल्कुल नहीं, और यह समझौते में भी नहीं लिखा है. लेकिन एक बात हमने जरूर कही कि हम फिलिस्तीनी राज्य के सख्त खिलाफ हैं. President ट्रंप ने भी यही कहा कि वह हमारी स्थिति समझते हैं. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में यह भी घोषणा की कि ऐसा कदम आतंक के लिए एक बड़ा इनाम होगा और निश्चित रूप से, हम इससे सहमत नहीं होंगे.”
–
केआर/
You may also like
चोर मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी अब भी दबाकर बैठा है , BCCI अधिकारियों ने ACC मीटिंग से किया वॉक आउट
उत्तरकाशी में 10 दिन बाद मिला राजीव प्रताप का शव, एसपी ने बताई मौत की वजह
तमिलनाडु : दिशा समिति बैठक में सांसद सी.एन. अन्नादुरई ने योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन की हिदायत दी
'मेरा देश पहले : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' का भव्य प्रदर्शन, पीएम मोदी के जीवन और योगदान की दिव्य प्रस्तुति
Hyundai Verna नए अवतार में होगी लॉन्च, अब ये होगा बदलाव, जानें कब देगी दस्तक