New Delhi, 17 जुलाई . सोना और चांदी की कीमतों में Thursday को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में Wednesday के मुकाबले 47 रुपए की मामूली गिरावट आई है. वहीं, चांदी की कीमत भी लगभग 200 रुपए कम हो गई है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 47 रुपए कम होकर 97,453 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,500 रुपए था.
इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 43 रुपए कम होकर 89, 267 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 89,310 रुपए दर्ज किया गया था.
18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 35 रुपए कम होकर 73,090 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,125 रुपए दर्ज किया गया था.
चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,200 रुपए प्रति किलो था.
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.55 प्रतिशत घटकर 97,254 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.03 प्रतिशत घटकर 1,11,600 रुपए थी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.86 प्रतिशत घटकर 3,330.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.34 प्रतिशत कम होकर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के अपेक्षा से बेहतर आंकड़ों के बाद, डॉलर सूचकांक 98.75 से ऊपर मजबूत हुआ, जिससे कॉमेक्स पर सोना 3330 डॉलर से नीचे कमजोर रहा, जिससे फेड द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदें कम हो गईं.
उन्होंने आगे कहा, “एमसीएक्स में सोना 500 रुपए की गिरावट के साथ 97,280 रुपए के करीब कारोबार कर रहा था. मजबूत डॉलर और सतर्क रुख के कारण सोने की तेजी फिलहाल रुकी हुई है. कीमतों में उतार-चढ़ाव 96,000-98,500 रुपए के बीच रहने की उम्मीद है.”
–
एसकेटी/
The post सोना-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमतें first appeared on indias news.
You may also like
सुहागरात के बाद ही बदल गया पति, तीन महीने बाद सामने आई ऐसी हकीकत कि पत्नी रह गई सन्न..
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚